आम की भरपूर आवक की तुवर दाल के दामों पर पड़ी मार, समर्थन मूल्य से कम हुए रेट
इंदौर मंडी में हरी सब्जियां व आम की भरपूर आवक के साथ दाम कम होने से तुवर दाल की बिक्री में 30 से 35 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे इसकी कीमतें घटी है।
दाल कारोबारी मनीष बंसल का कहना है कि गर्मी में वैसे ही दालों की खपत कम हो जाती है और हरी सब्जियां व आम जो 50 से 60 रुपए किलो में मिल रहा है तो उपभोक्ता 110 रुपए किलो से ऊपर तुवर दाल कम खरीद कर रहा है। मंडी में तुवर के दाम समर्थन मूल्य 7550 रुपए से नीचे चल रहे है।
महाराष्ट्र में सरकारी खरीदी बोनस दिए जाने से अच्छी चल रही है, लेकिन कर्नाटक में खरीदी कम हो गईहै। वैसे भी किसान कम भाव पर तुवर की बिक्री कम कर रहे है। अप्रैल 2025 में भारत का दालों का आयात मूल्य 23.5 प्रतिशत की तीव्र गिरावट के साथ 314.4 मिलियन डॉलर रह गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में पीली मटर और मसूर के आयात में उल्लेखनीय गिरावट के कारण हुआ।
कम फसल उत्पादन के बीच घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड आयात के बाद, विश्लेषकों को उम्मीद है कि बेहतर मानसून पूर्वानुमान और बेहतर घरेलू उत्पादन संभावनाओं के कारण इस साल आयात धीमा रहेगा।
अप्रैल में पीली मटर का आयात 4.02 लाख टन से घटकर मात्र 29,308 टन रह गया, जबकि तुअर और उड़द का आयात बढ़ गया। सरकार की शुल्क-मुक्त आयात व्यवस्था ने आयात प्रवृत्तियों को प्रभावित किया है, तथा पिछले वर्ष के 67 लाख टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद कुल दालों के आयात में गिरावट आने की उम्मीद है।
दलहन: चना कांटा 6000 से 60५०, डंकी 5१०0 से 5३00, विशाल 5७५0 से 5850, मसूर 6४00, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100, महाराष्ट्र लाल 7100 से 7300, कर्नाटक 7200 से 7300, निमाड़ी 6400 से 7000, मूंग बेस्ट नया ७7०0 से ७८००, बोल्ड नया गर्मी का 7900 से 8000, एवरेज 7200 से 7500, उड़द बोल्ड 7500 से 8000, मीडियम 6000 से 7000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7300 से 7500, बोल्ड 8000 से 8100, मसूर दाल बोल्ड 8000 से 8100, तुवर दाल सवा नंबर 7800 से 7900, फूल 9000 से 9200, बेस्ट तुवर दाल 10400 से 10600, ब्रांडेड तुवर दाल 11000, मूंग दाल 9300 से 9500, मूंग मोगर 8800 से 9000, बोल्ड 9200 से 9400, उड़द दाल 9400 से 9600, उड़द मोगर 9900 से 10000, बोल्ड 10100 से 10300 रुपए।
काबली चना (42-44) 11३00, (44-46) 1१०00, (58-60) 8४00, (60-62) 8३00 रुपए।
मुंबई पोट पर आयातित चना ऑस्ट्रेलिया 5700, तुवर लेमन 6600 व उड़द एफएक्यू 7125 रुपए।