सराफा बाजार में उछाल जारी । देशभर में 24-कैरेट सोने की औसत कीमत 2,630 रुपए बढ़कर 1,24,155 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 22-कैरेट यानी जेवराती सोना भी 1,13,726 रुपए हो गया। इसके दाम 2,409 रुपए बढ़े। लेकिन चांदी की कीमत रिकॉर्ड 10,825 रुपए बढ़कर 1,75,325 रुपए प्रति किलो हो गई। इस तरह धनतेरस (18 अक्टूबर) वाले हफ्ते की शुरुआत में ही सोने की कीमत इस साल अब तक डेढ़ गुनी चांदी का भाव दोगुना से ज्यादा हो गया।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक चांदी की कीमत 104% बढ़ चुकी है। इस बीच सोना 62% महंगा हुआ है। 1 जनवरी, 2025 को 24-कैरेट सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्रमा और चांदी 86,055 रुपए प्रति किलो थी। कोटक सिक्युरिटीज के मुताबिक, इस बीच सोने और चांदी की कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि अब आम लोगों के साथ ही प्रोफेशनल निवेशकों को भी इनमें निवेश काफी फायदेमंद नजर आने लगा है।
अगले 1 साल में 23% और महंगा होगा सोनाः कोटक-सोने-चांदी में उछाल यहीं नहीं थमेगी, बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों का मानना है कि अगले एक साल में चांदी की कीमत करीब 27% और सोने दाम 23% से ज्यादा बढ़ेंगे। कोटक के विश्लेषकों के मुताबिक, अगले 4-5 साल में सोने की कीमत अभी के मुकाबले ढाई गुनी और चांदी के भाव दोगुने से ज्यादा हो सकते हैं।
चांदी की कीमत सोने से ज्यादा क्यों बढ़ रही?-चांदी औद्योगिक मेटल है। इस तरह की किसी भी मेटल की आम बाजार में कीमत यदि वायदा बाजार से ज्यादा होती है तो यह इस बात का संकेत होता है कि सप्लाई डिमांड के मुकाबले कम है। चांदी के साथ अभी यही हो रहा है। इसीलिए इसकी कीमत में सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी देखी जा रही है।
उज्जैन सराफा | सोना 24 कैरेट सोना 22 कैरेट 128200 117500 चांदी 175000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।