सोने व चांदी की कीमत नया रिकार्ड बना रही ,सोना केडबरी में 1700 रुपये की तेजी
सोने व चांदी की कीमतों में लगातार तेजी चल रही है। सोने व चांदी की कीमत नया रिकार्ड बना रही हैं। इंदौर में सोने ने 1700 रुपये की तेजी दिखाई। इसके साथ सोने की कीमत 94 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। वहीं चांदी चौरसा में भी 1100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 97 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। वहीं यदि हम आरटीजीएस में सोना की बात करें तो यह 97 हजार के स्तर को पार कर गया। एमसीएक्स में भी सोने की कीमतें 95 हजार से ऊपर चल रही हैं। सोने में लगातार तेजी के कारण भारतीय निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। ग्राहक नए की बजाय पुराने सोने का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
तनाव के चलते सोने पर असर
इस समय वैश्विक बाजार में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना-चांदी की तरफ रुख कर रहे हैं। कॉमेक्स में सोना वायदा 78 डॉलर की तेजी के साथ 3302 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी वायदा भी 57 सेंट बढ़कर 32.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। ऐसे में लगातार सोने व चांदी के रेट बढ़ते जा रहे हैं। यदि हम 22 कैरेट सोने की बात करें तो इंदौरा में इसका भाव 88 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी आरटीजीएस की बात करें तो यह 97 हजार 900 रुपये है। चांदी का एक सिक्का 1100 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में सोना केडबरी 94 हजार 300 रुपये है और चांदी पाट 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
इंदौर में चावल के भाव
यदि हम इंदौर में चावल के भाव की बात करें तो बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। इंदौर में शक्कर 4160-4170 बेस्ट क्वालिटी 4180-4210, गुड़ भेली 3500-3600, कटोरा 3700-3800, लड्डु 4100-4200, बर्फी 5500, गिलास 4600-5000 रुपये प्रति क्विंटल है।
इंदौर में दलहन के भाव
चना कांटा नया 6100-6150 डंकी चना 5100-5400 नया विशाल 5800-5900 मसूर नई 6150 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6900, महाराष्ट्र लाल 7000-7200, कर्नाटक 7100-7200 नई निमाड़ी 6400-6900 मूंग 8000-8100 एवरेज 7000-7500 उड़द बेस्ट 8000-8200 उड़द मीडियम 6000-7500 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल के भाव पर बिक रहे हैं।
दालों के दाम प्रति क्विंटल
चना दाल 7200-7400 मीडियम 7600-7800 बेस्ट 7900-8000 मसूर दाल 7600-7700 बेस्ट 7800-7900 मूंग दाल 9400-9500 बेस्ट 9600-9700 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10000-10200 तुवर दाल 8300-8400 मीडियम 9500-9600 बेस्ट 10100-10200 ए. बेस्ट 11100-11200 ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 11600 उड़द दाल 9000-9200 बेस्ट 9300-9600 उड़द मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10400 रु. प्रति क्विंटल पर हैं।