Afghani dry fruits:अफगानी मेवे के दाम सातवें आसमान पर, आगे भी उछाल की उम्मीद
पाक से 3 मिलियन डॉलर का आयात
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक ने व्यापार पर कई बैन लगाए थे, लेकिन कुछ आवश्यक वस्तुओं का लेन-देन ज्यादातर तीसरे देशों जैसे दुबई या सिंगापुर के रास्ते होता रहा। साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था, जबकि 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।
पुलवामा हमले के बाद फिर सेंधा नमक के दाम में बढ़त, सौ के पार होने के आसार
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से लाहौरी (सेंधा) नमक की आवक पाकिस्तान से होती है। फिलहाल ये आवक पूरी तरह बंद है। सेंधा नमक के थोक कारोबारी पारस जैन ने बताया, सेंधा नमक का स्टॉक है, लेकिन जल्द कोई हल नहीं निकला तो दाम 50 से बढ़कर 100 रुपए किलो हो सकते हैं। इससे पहले 2019 के पुलवामा हमले के बाद भी व्यापारिक संबंध बिगड़ने पर सेंधा नमक के दाम 90 रुपए किलो तक पहुंचे थे।
ड्रॉयफ्रूट्स के थोक दाम
मेवा पहले अब
मामरा बादाम 1700 3000
अफगानी कागजी बादाम 1000 1400
मुनक्का 900 1100
बारीक पिशोरी पिस्ता 2300 2600
छुआरे 150 300
(नोट: इंदौर बाजार भाव बेस क्वालिटी में रुपए प्रति किलो)