ओमेगा सेकी की लंबी रेंज वाली ऑटो रिक्शा हुई लांच, 300 किलोमीटर तक का सफर करेगी तय
The long-range auto rickshaw from Omega Seiki has been tested, capable of traveling up to 300 kilometers.
long-range auto rickshaw:भारत में सबसे ज्यादा इलेक्टि्रक ऑटो रिक्शा बेचने वाली कंपनी ओमेगा सेकी ने अब सबसे ज्यादा रेंज वाली अपनी इलेक्टि्रक रिक्शा को लांच किया है। यह ऑटो रिक्शा एक बार चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तय करेगी। इस ऑटो रिक्शा को 15 kWh LFP बैटरी पैक FLO 150 द्वारा संचालित किया जाता है।
ईवी कंपनी ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड पहले भी अपने स्वच्छ ऊर्जा वाहनों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Omega Seiki NRG लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत तीन लाख 55 हजार रुपये तय की है। यह ऑटो रिक्शा अब तक की ऑटो रिक्शा में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली है। इसमें पेटेंटेड कॉम्पैक्ट 15 kWh बैटरी पैक है। कंपनी इस बैटरी के लिए पांच साल की वारंटी दे रही है ताकि ऑटो चालकों को बार-बार बैटरी बदलने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। अभी तक कंपनी द्वारा एक से दो साल तक की बैटरी पर वारंटी दी जा रही थी। अब ऑटो चालकों को लंबी दूरी तय करने वाली ऑटो रिक्शा मिल गई है। इससे ऑटो चालक बहुत देर तक अपनी रिक्शा को चला सकेंगे।
अधिक गर्मी में भी बेहतर रहेगा प्रदर्शन
कंपनी ने दावा किया है कि जब अधिक गर्मी हो जाती है तो इलेक्ट्रीक वाहन परेशान करने लग जाते हैं लेकिन यह ऑटो रिक्शा अन्य से अलग है। इसमें 15kWh LFP बैटरी पैक है, जो इसे गर्मी में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जाएगी। बैटरी बेहतर थर्मल प्रबंधन और पूर्ण सुरक्षा के लिए क्लीन इलेक्ट्रिक के अभिनव डायरेक्ट कॉन्टैक्ट लिक्विड कूलिंग सिस्टम पर आधारित है। जब भारत में पड़ने वाली अधिक गर्मी को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसकी क्षमता लाजवाब है ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।
ऑटो रिक्शा के फीचर्स भी लाजवाब
इस ऑटो रिक्शा का सबसे बड़ा फीचर्स इसकी कम कीमत है। इसके अलावा 300 किलोमीटर की रेंज इसे और अधिक सुगम बनाती है। ऑटो रिक्शा की श्रेणी में अब तक की यह सबसे अधिक रेंज वाली ऑटो रिक्शा है। लंबी दूरी तय करने के कारण ऑटो चालकों को बार-बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा इस पर कंपनी की पांच साल की वारंटी इसको और अधिक लोकप्रिय बनाने में सहायक रहेगी। कंपनी का कहना है कि पांच साल या फिर दो लाख किलोमीटर जो भी पहले हो, उसके अनुसार इसकी वारंटी तय की गई है।