कर्ज में फंसी कंपनी ने दिखाया दम, अनिल अंबानी को तिमाही में हुआ बड़ा फायदा
Reliance Power: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने इस बार शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को जून तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 98.16 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा था।
हालांकि कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर घटा है। इस बार इसका रेवेन्यू 1,885.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,992.23 करोड़ रुपये था। इसी तरह EBITDA भी घटकर 565 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 651 करोड़ रुपये था। मार्जिन में भी गिरावट आई और यह 32.7% से घटकर 30% हो गया।
रिलायंस पावर अब विस्तार की तैयारी में है। कंपनी 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। यह रकम इक्विटी शेयर, डिबेंचर और अन्य साधनों से जुटाई जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने की भी मंजूरी दी है।
कंपनी का कुल उत्पादन पोर्टफोलियो 5,305 मेगावाट का है, जिसमें सासन पावर प्लांट की 3,960 मेगावाट की क्षमता भी शामिल है।पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयरों ने 136% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने एक साल पहले इसके शेयरों में 1 करोड़ रुपये लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 2 करोड़ रुपये हो गई होती।