Movie prime

Xiaomi civi 5 pro: स्मार्टफोन को कंपनी ने 6000 mah बैट्री 50 एमपी फ्रंट कैमरा 67w फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया है देखें स्पेसिफिकेशन, रेट

Xiaomi civi 5 pro
 

Xiaomi ने आज  चीन में Xiaomi 155 Pro के साथ Civi 5 Pro लॉन्च किया। ये लेटेस्ट Civi मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 6,000mAh बैटरी के साथ 67W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 1.5K माइक्रो-कर्ड डिस्प्ले ( micro Card display) है, जिसमें 1.6mm यूनिफॉर्म, नैरो बेजल्स हैं और Leica-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर 50 megapixel  primary sensorशामिल है। इसमें 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर(50 megapixel selfie shooter) भी है। Civi 5 Pro का स्पेशल एडिशन कॉफी-कलर्ड वेरिएंट बैक पैनल में कॉफी ग्राउंड्स के साथ आता है।

Xiaomi Civi 5 Pro smartphone rate 

Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,700 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,300 रुपये) है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन(top of the line) 16GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग Rs. 42,800) में उपलब्ध है। इसे ब्लैक, चेरी ब्लॉसम पिंक, आइस्ड अमेरिकानो, नेबुला पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। फोन फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Xiaomi Civi 5 Pro smartphone specification

Xiaomi Civi 5 Pro में 6.55-इंच 1.5K (1,236×2,750 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट है। माइक्रो-कर्ड OLED डिस्प्ले में 1.6mm यूनिफॉर्म, नैरो बेजल्स और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। फोन 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट है। ये Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 स्किन पर