भारत में लॉन्च होगा Tesla का पहला सुपरचार्जर, सिर्फ 15 मिनट में मिलेगी लंबी रेंज
Tesla: दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला अब भारत में भी अपने चार्जिंग नेटवर्क की शुरुआत कर रही है। कंपनी 4 अगस्त 2025 को मुंबई के बीकेसी (BKC) में देश का पहला सुपरचार्जर लॉन्च करेगी। इससे पहले टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y और एक शोरूम लॉन्च किया था।
मुंबई में शुरू हो रहे चार्जिंग स्टेशन पर कुल आठ चार्जिंग स्टॉल होंगे, जिनमें चार V4 सुपरचार्जर (DC फास्ट चार्जर) और चार डेस्टिनेशन चार्जर (AC चार्जर) शामिल हैं। DC चार्जर से 250 kW तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी, जिसकी कीमत 24 रुपये प्रति kW होगी। वहीं, AC चार्जर से 11 kW की स्पीड पर चार्जिंग के लिए 11 रुपये प्रति kW देना होगा।
कंपनी के मुताबिक, Tesla Model Y को सिर्फ 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि वह 267 किलोमीटर तक चल सके। यह दूरी मुंबई एयरपोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक पांच बार आना-जाना करने के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।टेस्ला का चार्जर इस्तेमाल करना भी आसान है। ग्राहक टेस्ला ऐप के जरिए इसकी उपलब्धता देख सकते हैं, चार्जिंग की प्रगति की निगरानी कर सकते हैं और पेमेंट भी उसी से कर सकते हैं। बस कार को प्लग इन करना होता है और चार्जिंग शुरू हो जाती है।
भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट में उपलब्ध है RWD और लॉन्ग-रेंज RWD। RWD मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग-रेंज वर्जन की 67.89 लाख रुपये है। इसमें 60 kWh या 75 kWh की बैटरी दी गई है। सिंगल मोटर वाली इस कार की पावर करीब 295 hp है। 60 kWh बैटरी से 500 किमी और लॉन्ग-रेंज वर्जन से 622 किमी की WLTP रेंज मिलती है।
टेस्ला की यह पहल भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।