Movie prime

Tesla भारत में आधिकारिक तौर पर दस्तक देगा, 15 जुलाई को मुंबई में पहली डीलरशिप शुरू होगी

 

Tesla: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla अब भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने वाली है, जो टेस्ला की पहली डीलरशिप भी होगी। इसके बाद कंपनी दिल्ली और बेंगलुरु में भी अपने सेंटर खोलने की योजना बना रही है। टेस्ला की यह पहल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

भारत में टेस्ला की पहली कार Model Y होगी, जिसकी रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट पहले ही मुंबई पोर्ट पर उतारी जा चुकी है। यह SUV अपने दमदार प्रदर्शन और आकर्षक फीचर्स के लिए जानी जाती है। Model Y में एक लॉन्ग-रेंज बैटरी लगी है, जो लगभग 526 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है और 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है।कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, प्रीमियम 15-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हैंड्स-फ्री टेलगेट और आठ कैमरे लगे हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह मॉडल मजबूत है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन अलर्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।