सोयाबीन के दामों पर आया तकनीकी दबाव, भाव हुए स्थिर
चालू सप्ताह के आरंभिक कारोबारी दिन शिकागो के सोयाबीन वायदा में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। कारोबारियों तथा विश्लेषकों ने कहा कि तकनीकी लिवाली निकलने से बीते तीन दिनों में पहली बार इस प्रमुख तिलहन फसल की कीमत में तेजी आई है। हालांकि अमेरिका में उत्पादन की स्थिति में सुधार होने के कारण सोयाबीन की नवीनतम तेजी सीमित ही बनी रही।
चीन के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में शुष्क मौसम से मिले समर्थन के कारण गेहूं में तेजी आई जबकि एक दिन पूर्व आई मंदी के बाद मक्की में सुधार हुआ।
शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड का सर्वाधिक सक्रिय सोयाबीन वायदा 0.10 प्रतिशत बढ़कर 10.51-1/4 डॉलर प्रति बुशल हो गया। गेहूं वायदा 5.28-3/4 डॉलर प्रति बुशल पर 0.70 प्रतिशत तेज हुआ। मक्की वायदा 0.30 प्रतिशत की तेजी लेकर 4.45 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
अमेरिका के मिडवेस्ट में सोयाबीन और मक्की की दृष्टि से लाभकारी बिजाई होने तथा उत्पादन की स्थिति बनी होने से वायदा कीमत पर दबाव बढ़ा है।
उधर, चीन ने बीते सप्ताहांत एक चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा गया है कि देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य, हेनान, समेत अन्य प्रमुख शारदीय गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में चालू सप्ताह के आरंभिक कारोबारी दिन से लेकर चौथे कारोबारी दिन शुष्क तथा गर्म हवाएं चलने का डर है। इसकी वजह से शारदीय गेहूं की फसल को हानि भी हो सकती है।