Movie prime

TCS शहर से ऑफिस हटा रही है, लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा बरकरार

 

TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भोपाल ऑफिस से जुड़ी अफवाहों पर साफ बयान जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि कंपनी अपना भोपाल ऑफिस बंद कर रही है और लगभग 1,000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है। हालांकि, TCS ने इसे पूरी तरह गलत बताया।

कंपनी ने कहा कि यह ऑफिस बंद नहीं हुआ बल्कि इंदौर में शिफ्ट किया गया है। इसके पीछे वजह कंपनी की इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों की नियमित समीक्षा है। TCS ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर असर नहीं पड़ा और नौकरी जाने की सभी खबरें गलत हैं।

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि भोपाल सेंटर बंद होने से करीब 1,000 लोग प्रभावित हो सकते हैं। मामला तब और चर्चा में आया जब राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी के CEO को पत्र लिखकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की। उनका कहना था कि इससे भोपाल के आईटी इकोसिस्टम और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

TCS ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में अपनी मौजूदगी मजबूत रखने की योजना है। इंदौर में कंपनी का एक वर्ल्ड-क्लास कैंपस है, जहां 10,000 से अधिक प्रोफेशनल काम कर रहे हैं और इसे भविष्य में और विस्तार दिया जाएगा।

इस घटना से कर्मचारियों को राहत मिली है कि उनकी नौकरियां सुरक्षित हैं। साथ ही यह मामला यह भी दर्शाता है कि टियर-2 शहरों में आईटी कंपनियों की लंबे समय तक उपस्थिति बनाए रखना अब भी चुनौतीपूर्ण है।

कुल मिलाकर, TCS ने स्पष्ट कर दिया है कि अफवाहें बेबुनियाद हैं और कर्मचारियों की सुरक्षा बनी रहेगी, जबकि कंपनी अपनी रणनीति के तहत कार्यालय स्थानों का पुनर्गठन कर रही है।