Movie prime

बिना गलती के भी आ सकता है टैक्स नोटिस, इन बातों को जानना है जरूरी

 

Income Tax Notice: अगर आपको आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार ये नोटिस केवल स्पष्टीकरण या दस्तावेजों की पुष्टि के लिए भेजे जाते हैं। खासकर तब जब आपकी घोषित आय, फॉर्म 26AS या एआईएस (Annual Information Statement) में मौजूद जानकारी से मेल नहीं खाती।

नोटिस मिलने के सामान्य कारणों में बैंक ब्याज, लाभांश या किसी अन्य आय का रिटर्न में उल्लेख न करना, कटौती का गलत दावा करना या जरूरी दस्तावेज न देना शामिल है। इसके अलावा, अगर आपने क्रेडिट कार्ड से बड़ा खर्च किया है या उच्च मूल्य के लेन-देन किए हैं, तो भी नोटिस मिल सकता है।

नोटिस अलग-अलग कारणों से आयकर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे जाते हैं।

धारा 143(1)

ITR और विभागीय डेटा में अंतर पर नोटिस आता है।

धारा 139(9)

गलत या अधूरी जानकारी देने पर नोटिस आता है।

धारा 143(2)

आय, कटौतियों और दावों की जांच के लिए नोटिस भेजा जाता है।

नोटिस में दी गई तारीख और जवाब देने की समय-सीमा (15–30 दिन) का विशेष ध्यान रखें। समय पर जवाब न देने पर जुर्माना या रिटर्न रिजेक्ट किया जा सकता है।

अगर नोटिस ज्यादा जटिल है या जांच या पुनर्मूल्यांकन से जुड़ा है, तो किसी टैक्स एक्सपर्ट से सलाह लेना समझदारी होगी। सबसे जरूरी बात  घबराएं नहीं, शांति से और सही जानकारी के साथ जवाब दें।