Movie prime

Tata ने SUV रेस में मारी बाजी, Punch की सफलता ने बदली तस्वीर

 

Tata Motors: SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स की माइक्रो SUV Tata Punch ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई यह कार अब तक 6 लाख यूनिट्स का उत्पादन पार कर चुकी है। चार साल में इस SUV ने जो कामयाबी पाई है, वो बाकी गाड़ियों के लिए एक मिसाल बन गई है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि Punch आज नए भारत की पहचान बन चुकी है—एक ऐसी कार जिसे युवा, फैमिली और सेफ्टी पसंद करने वाले सभी लोग पसंद कर रहे हैं। 2024 में यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है।

दमदार फीचर्स 

Tata Punch में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जैसे: LED DRL और प्रोजेक्टर हेडलाइट, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे,16 इंच अलॉय व्हील्स और सिंगल पेन सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वायरलेस चार्जर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स।

सेफ्टी में भी सबसे आगे
Punch सेफ्टी के मामले में भी मजबूत है। इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ESP और स्पीड अलर्ट जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत?
Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 10.31 लाख रुपये तक जाती है।

Punch ने कम समय में जो भरोसा और पहचान बनाई है, उससे यह साफ है कि टाटा मोटर्स अब SUV मार्केट में सबसे आगे निकल चुकी है।