Movie prime

टाटा Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें अब नई कीमत

 

Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने अपनी नई कूपे-SUV, Tata Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब Curvv के वेरिएंट्स में ₹13,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, कंपनी ने Tiago, Tiago NRG और Tigor के भी दाम अपडेट किए हैं।

Tata Curvv की नई कीमतें
Curvv का एंट्री लेवल वेरिएंट अब भी ₹10 लाख से शुरू होता है। हालांकि, कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ वेरिएंट्स की कीमतें पहले की तरह ही बनी हुई हैं। जिन वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, उनमें शामिल हैं:

Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन

Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन

Smart डीजल MT, आदि।
जिन वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ी
कुछ वेरिएंट्स में ₹3,000 की बढ़ोतरी हुई है, जैसे:

Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT

Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में ₹13,000 की समान बढ़ोतरी की गई है।
Tata Curvv का इंजन

Curvv में तीन इंजन ऑप्शन हैं:

1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (118 hp, 170 Nm टॉर्क)

1.2-लीटर हाइपीरियन पेट्रोल इंजन (123 hp, 225 Nm टॉर्क)

1.5-लीटर डीजल इंजन (116 hp, 260 Nm टॉर्क)
इन इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCA (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है।