Movie prime

गर्मी का मौसम शुरू, Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC चुनने से पहले इनमें अंतर जाने

गर्मी का मौसम शुरू, Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC चुनने से पहले इनमें अंतर जाने
 

 inverter AC and Non-Inverter AC:गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में आप एसी खरीदने की योजना बना रहे होंगे। इस समय बाजार में इन्वर्टर एसी व नॉन इन्वर्टर एसी उपलब्ध हैं। इन दोनों में से आपको कौन सा खरीदना चाहिए, इस पर विचार करना जरूरी है। ऐसे में आपको दोनों के बीच अंतर का पता होना चाहिए। उसके बाद ही आप अपने हिसाब से नॉन इन्वर्टर एसी या फिर इन्वर्टर एसी खरीदना चाहिए। 


गर्मी शुरू होते ही एसी की डिमांड बढ़ने लग गई है। आजकल एसी के अनेक मॉडल उपलब्ध हैं। इसके अलावा आजकल पोर्टेबल एसी भी आ गए हैं। इनको आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं। आजकल बहुत से एसी ऐसे भी मार्केट में आ गए हैं, जिनमें एआई फीचर्स भी मौजूद हैं। वैसे बिजली की खपत के हिसाब से दो प्रकार के एसी आते हैं। इनमें एक इन्वर्टर एसी तथा दूसरा नॉन इन्वर्टर एसी। दोनों के बीच क्या-क्या अंतर हैं तथा इनके क्या-क्या फायदे हैं, उसके बारे में आपको पता होना चाहिए। 


कंप्रेसर की स्पीड का अंतर
यदि आप इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर ऐसी में अंतर जाना चाहते हैं तो इनमें सबसे बड़ा अंतर कंप्रेसर की स्पीड का होता है। इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की स्पीड बदलती रहती है। इसमें एनर्जी एफि​शिएंसी और तापमान कंट्रोल मिलता है। नॉन इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की स्पीड स्टेबल रहती है। नॉन इन्वर्टर एसी पर एक टेम्परेचर सेट होता है, उस टेम्परेचर तक जब तापमान पहुंच जाता है तो कुछ देर के लिए एसी अपनी कूलिंग को बंद कर देता है। इसके विपरीत इन्वर्टर एसी कंप्रेसर की स्पीड को कम कर लेता है लेकिन कूलिंग को बंद नहीं करता। इसलिए वह सेट किए टेम्परेचर तक पहुंचता है। 


इन्वर्टर एसी महंगे
आप अपने हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार के इन्वर्टर एसी और नाॅन इन्वर्टर एसी को खरीद सकते हैं। दोनों के अलग-अलग रेट होते हैं। नॉन इन्वर्टर एसी कुछ सस्ता होता है लेकिन इन्वर्टर एसी कुछ महंगा होता है। इनमें तीन से चार हजार रुपये तक का अंतर हो सकता है। 


बिजली की बचत
यदि दोनों एसी में बिजली खपत की बात की जाए तो नॉन इन्वर्टर एसी बिजली की ज्यादा खपत करते हैं जबकि इन्वर्टर एसी कम बिजली की खपत करते हैं। जब आप एसी खरीदते हैं तो आपको नॉन इन्वर्टर ऐसी कुछ सस्ता मिलता है लेकिन जब इसके बिजली खपत की बात की जाए तो यह इन्वर्टर ऐसी से महंगा पड़ जाता है। इन्वर्टर एसी कम बिजली खर्च के लिए जाने जाते हैं। 
मरम्मत का खर्च भी अलग
दोनों एसी को ठीक करवाने का खर्च भी अलग-अलग है। नॉन इन्वर्टर एसी का खर्च कुछ कम होता है जबकि इन्वर्टर एसी पर खर्च ज्यादा होता है। सर्विस के हिसाब से भी देखा जाए तो नॉन इन्वर्टर एसी का खर्च कम है और इन्वर्टर एसी का खर्च कुछ ज्यादा होता है।