Movie prime

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती की, एक साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती की, एक साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज
 

अभी केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यदि आप एसबीआई में एक साल की एफडी करवाते हैं तो आपको 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। ऐसे में एसडीआई ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यह नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेटों में कटौती के बाद सभी बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में कटौती करने का निर्णय​ लिया है। पहले केनरा बैंक और महिंद्रा कोटक बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की थी, अब एसबीआई ने भी कटौती कर दी है। एसबीआई की स्पेशल एफडी अमृत वृ​ष्टि योजना की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इस योजना के तहत  यदि कोई नागरिक 444 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे 7.05 प्रतिशत वा​र्षिक ब्याज दिया जाएगा। इस योजना के तहत यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत एफडी करवाता है तो उसके लिए इस योजना में उसे 7.55 प्रतिशत ब्याज मिलेगी। वहीं 80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर नागरिकों को इस योजना के तहत 7.65 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। 


स्पेशल वीकेयर स्कीम 
एसबीआई ने अपनी एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट वीकेयर योजना भी चलाई है। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को पांच साल या उससे ज्यादा समय के लिए एफडी करवाने में 50 बेसिंग प्वाइंट ज्यादा का ब्याज मिलेगा। आम नागरिकों की बजाय वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं सामान्य नागरिकों की तुलना में इस इस योजना के तहत एक प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 


दूसरे बैंको की योजनाएं
यदि आप केनरा बैंक में एक साल की एफडी करवाते हैं तो आपको नई ब्याज दरों के अनुसार 6.85 प्रतिशत वा​र्षिक ब्याज मिलेगा। यदि आप दो साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 7.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं अगर तीन साल के लिए आप एफडी करवाते हैं तो इस पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यदि आप एफडी 444 दिन के लिए करवाते हैं तो आपको 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक में यदि आप एक साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं दो साल के लिए आप एफडी करवाते हैं तो आपको 7.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। तीन साल के लिए एफडी पर आपको 7 प्रतिशत ब्याज तथा 5 साल के लिए एफडी पर आपको 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।