स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम ट्रांजेक्शन में किया बदलाव, एक लाख बैलेंस होगा तो फ्री ट्रांजेक्शन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन में कुछ नए बदलाव किए हैं। यदि आपके बैंक खाते में एक लाख रुपये बैलेंस है तो आपके लिए सभी एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। इसके अलावा आप यदि एसबीआई से दूसरे बैंकों की एटीमएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 10 ट्रांजेक्शन निशुल्क होंगे। बैंक के यह नियम एक फरवरी से प्रभावी माने जाएंगे। बैंक ने यह व्यवस्था अपने ग्राहक बढ़ाने तथा डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए की है। इससे एसबीआई तथा अन्य बैंक एटीएम पर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन प्रभावित होंगे।
अनलिमिटेड और फ्री ट्रांजेक्शन
एसबीआई की नई पॉलिसी के तहत सभी बड़े या छोटे शहरों में उसके ग्राहक हर महीने एसबीआई एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य बैंक से 10 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि आपके एसबीआई बैंक में 25 हजार से 50 हजार रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस है तो आपको अन्य बैंक की एटीएम पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपके बैंक खाते में एक लाख रुपये से ज्यादा का एवरेज मंथली बैंलेस है तो फिर आप एसबीआई एटीएम या अन्य किसी भी बैंक की एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह सुविधा केवल एसबीआई के ग्राहकों पर ही लागू होगी।
15 रुपये का चार्ज
यदि आपकी फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की लिमिट पूरी कर चुके हैं तो फिर आपको अगले ट्रांजेक्शन को करते समय ध्यान रखना होगा कि आपके एक ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये का चार्ज लग जाएगा। इसके अलावा इस पर जीएसटी अलग से लगेगा। यह चार्ज छोटे और बड़े दोनों शहरों में लगेगा। इसके अलावा आप यदि एसबीआई की बजाय दूसरे बैंक की एटीएम का प्रयोग करते हैं और आपकी ट्रांजेक्शन की लिमिट पूरी हो चुकी है तो आपको अगली ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये का चार्ज लगेगा। इसके अलावा जीएसटी अलग से लगेगा। यह योजना भी सभी शहरों के लिए है।
दूसरे बैंक की एटीएम से बैलेंस पता किया तो चार्ज
यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस देखने के लिए एसबीआई एटीम का प्रयोग करते हैं तो इसमें कोई चार्ज नहीं लगेगा। यदि आप अपनी लिमिट ट्रांजेक्शन पूरी कर लेते हैं और किसी दूसरे बैंक का एटीएम बैलेंस देखने के लिए प्रयोग करते हैं तो आपको मिनी स्टेटमेंट के लिए 10 रुपये का चार्ज लगेगा। इसमें जीएसटी अलग से देना होगा।
नकदी निकासी पर दो रुपये अलग से
पिछले दिनों आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की फीस बढ़ाने का ऐलान किया था। अपने नोटिफिकेशन में आरबीआई ने यह नए नियम एक मई से लागू करने का ऐलान किया था। इस नियम के तहत आप अपनी फ्री ट्रांजेक्शन के बाद यदि एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको दो रुपये का चार्ज लगेगा।
इंटरचेंज फीस भी बढ़ी
इस समय ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने के बाद आपको 21 रुपये का चार्ज लगता है। एक मई के बाद आपको इसके लिए 23 रुपये देने होंगे। इसके अलावा आरबीआई ने इंटरचेंज फीस भी दो रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इंटरचेंज फीस 17 रुपये लगती थी, जो अब 19 रुपये लगेगी। इंटरचेंज फीस उस समय लगती है, जब आप किसी दूसरे बैंक की एटीएम प्रयोग करते हैं।