Movie prime

 potato and garlic :आलू, लहसुन में स्थिरता, प्याज के भाव में तेजी, तेजी मंदी को लेकर हलचल

 
सब्जी मंडी में सोमवार को प्याज की आवक 25 से 30 हजार कट्टे रही। फिलहाल बाजार में तेजी-मंदी को लेकर ज्यादा हलचल नहीं है। व्यापारियों के अनुसार, मालवा निमाड़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की वजह से आवकें स्थिर हो गई है। वहीं सावन माह में प्याज और लहसुन की खपत पर भी असर देखने को मिलता है। आलू चिप्स 1300 से 1400 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1300 आगरा 900 से 1000 ज्योति मीडियम 900 से 1000 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1300 से 1400 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।