Movie prime

सोयाबीन में सो रुपए प्रति क्विंटल की तेजी, सोयाबीन तेल भी हुआ महंगा

 

एक बार फिर तेल बाजार में 1 रुपए किलो की तेजी और सोयाबीन में 100 रुपए की भाव वृद्धि से बाजार 2 दिन में ही पलट गए। अर्जेंटीना ने निर्यात टैक्स जीरो किया। वह तीन दिन बाद फिर लागू कर दिया। ऐसे में विश्व के बाजारों में तेल महंगा होकर बिकने लगा लेकिन तेल के भाव में तेजी आते ही कारोबार में ठंडक आ गई। 15 किलो सोयाबीन तेल 15 रुपए महंगा होकर 2130 रुपए, 13 किलो 1880 रुपए हो गया, जबकि मूंगफली तेल 2330 रुपए 15 लीटर स्थिर भाव पर स्थापित है।

बाजार में 1 रुपए की भाव वृद्धि से प्रतिकिलो तेल 138 रुपए हो गया। आजकल में 1 से 2 रुपए किलो की संभावित तेजी भी बताई जा रही है। इसका प्रमुख कारण अष्टमी और दशहरे की ग्राहकी बढ़ना माना जा रहा है। सोयाबीन तेल की कमी नहीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वैल्यू एड के चलते भाव में चमक लाने का प्रयास किया गया है।

 तेल कारोबारी के अनुसार बाजार में कोई खास प्रभाव नहीं हुआ है। तेजी हो या मंदी तेल बिके तो लाभ मिले, अगर बिक्री जाम हो तो तेजी और मंदी का कोई असर नहीं होता है। इधर, नई सोयाबीन की मंडी में आवक बढ़कर 3500 बोरी हो गई। भाव में भी तेजी आने से नया 3800 से 4400 रुपए यह 12% नमी वाला होने से एक आइटम ही बिका है।

पुराना सोयाबीन 1600 बोरी 4100 से 4630 रुपए बिका। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया प्लांट वालों ने नई सोयाबीन खरीदी का श्रीगणेश कर दिया। सोयाबीन 4100 से 4400 भाव तक की खरीदी भी की गई, जबकि 3500 से 3800 रुपए वाला मोटर बिल्टी व्यापारियों ने खरीदा। इधर, नीमच लाइन के तीन प्लांट ने 100 रुपए भाव बढ़ाकर खरीदी ऑफर के भाव 4600 कर दिए, जबकि इंदौर लाइन के 4450 रुपए के यथावत भाव ऑफर चल रहे हैं।

आवक को देखते हुए कर्मियों के बढ़ाने की योजना

मंडी प्रशासन ने सीजन की आगामी हफ्ते में बढ़ती आक्क को ध्यान में रखते हुए नीलाम में कर्मचारियों में वृद्धि करने की योजना की है। कार्यालय में कार्यरत सहायक उप निरीक्षकों को अनुबंध संपन कराए जाने की खबर है। सीजन में फील्ड में संभाग की अनेक मंडी के कार्यालय कर्मचारी को नियुक्त किया जाता है। मंडी बोर्ड भोपाल के निर्देश के तहत किसान की उपज बिक्री में कोताही न हो, इसे देखते हुए बदलाव किया जाता है और आवश्यकतानुसार कार्यालय कर्मचारी को मंडी नीलाम में लगाया जाता है, ताकि किसान को परेशानी न हो।