Movie prime

Soybean Rate: सोयाबीन की कीमतों में फिर आई गिरावट, देखिए गिरावट के साथ कितनी पहुंच गई सोयाबीन की कीमत 

सोयाबीन की कीमतों में लगातार चल रहा गिरावट का दौर बंद होने का नाम नहीं दे रहा है। एक तरफ खेतों में खराब मौसम और भारी बारिश के वजह से इस बार किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ इस बार मंडियों में किसानों को सोयाबीन के भाव (Soybean rate) में गिरावट में भी परेशान कर दिया है। इस बार देश में सोयाबीन की फसल से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। फसल खराब होने के साथ-साथ उचित भाव न मिलने से इस बार किसान भाइयों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
 

Today Soybean Rate: सोयाबीन की कीमतों में लगातार चल रहा गिरावट का दौर बंद होने का नाम नहीं दे रहा है। एक तरफ खेतों में खराब मौसम और भारी बारिश के वजह से इस बार किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ इस बार मंडियों में किसानों को सोयाबीन के भाव (Soybean rate) में गिरावट में भी परेशान कर दिया है। इस बार देश में सोयाबीन की फसल से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। फसल खराब होने के साथ-साथ उचित भाव न मिलने से इस बार किसान भाइयों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आज भामाशाह मंडी में सोयाबीन की फसल के भाव में 20 रुपए की गिरावट देखने को मिली। राजस्थान प्रदेश की भामाशाह मंडी में सोयाबीन की फसल आज गिरावट के साथ 4000 से 4551 रुपए (today soybean bhav) के हिसाब से बिकी। 

प्लांटों में आज इस प्रकार रहे सोयाबीन भाव (soybean rate)

प्लांटों में आज सोयाबीन के खरीदी भाव (today soybean bhav) की बात करें तो दिव्य ज्योति 4375 हरिओम 4525 आइडिया 4440 केएन एग्री 4411 खंडवा 4400 एमएस सॉल्वेक्स 4425 नीमच 4600 पतंजलि फूड 4460 प्रकाश 4400 प्रेस्टीज 4550 रामा फास्फेट 4450 एबीआयएस 4450 अडाणी 4600 अवी एग्री 4525 बैतूल सतना 4500 कोरोनेशन 4420 धानुका 4575 धीरेंद्र 4600 राम जानकी 4450 स्नेहिल 4500 सूर्या फूड 4550 विप्पी 4420 रुपए। धुले- दिसान 4500 मालेगांव 4500 मोअल 4500 नंदूरबार 4520 ओमश्री 4500 संजय 4480 रुपए रहा। (Soybean rate update today)