डॉलर चने के भाव 15 दिन में 900 रुपए तक घट चुका है। अब अधिक गिरावट की स्थिति नहीं है। सप्ताहभर में 44 बॉय 46 डॉलर चना कंटेनर में 10,200 वाला 9800 हो गया, जबकि 10 दिन पूर्व के भाव 10,700 थे।
इस मान से 900 रुपए की बड़ी गिरावट आ चुकी है। इधर, डॉलर चने की उज्जैन क्षेत्र में बुवाई कमजोर बताई गई है। यह क्षेत्र है घट्टिया, महिदपुर, अंबोदिया, जगोटी, चिकली, इंगोरिया, बांसखेड़ी, बलेड़ी और अन्य गांव में भी डॉलर चना की बुवाई की गई है, लेकिन रकबा बहुत कम बताया गया है। इसी प्रकार लाल चने की बुवाई भी कम की जा रही है, क्योंकि अधिक ठंड की संभावना होने से चने की फसल को तुरंत नुकसान होता है। स्टॉक वालों और डॉलर चना उत्पादकों को माल रोककर बेचने में बड़ा नुकसान मिल रहा है। उज्जैन मंडी में डॉलर चना सैंपल आवक में आने से कारोबारी को बाहर से खरीदी करना पड़ती है।
इधर, डॉलर चने के व्यापारी हजारीलाल मालवीय ने बताया 45 दिन से डॉलर चने की मांग नहीं आ रही है और भाव रोज घट रहे हैं। ऐसे में आसपास की मंडी में भी डॉलर चना सस्ते भाव पर ही बिक रहा है। उज्जैन मंडी नीलाम में अधिकतम डॉलर चना टॉप क्वालिटी का 8711 रुपए ही बिक पाया। डॉलर चने के भाव की तेजी अरब देशों में बिकने से ही बनती है। घरेलू मांग से चना महंगा नहीं होता है। इधर, लाल चना कारोबारी नवीन कोठारी ने बताया घटे भाव पर भी व्यापार नहीं है। अब लाल चना खेरची में 10 से 20 कट्टे बेचना पड़ रहे हैं, जबकि उनके पास दिल्ली तरफ का व्यापार हाथ में रहता आया है और यह टूक लोड कर की चना बेचते आए हैं। इधर, लाल चने के बिकने में भी परेशानी आ रही है। चना दाल 7400 से 7500, बेस्ट चना दाल 8000 रुपए के भाव चल रहे हैं।
सरकार की भावांतर योजना से कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की नीलाम बोली ऊंचे भाव की लगाई जा रही है। सोयाबीन प्लांट के खरीदी ऑफर में भी रोज भाव में वृद्धि हो रही है। नीमच लाइन के ऑफर में 50 रुपए बढ़कर 4615 और इंदौर लाइन 4550 रुपए के भाव पर खरीदी हो रही है। सोमवार को खुलती मंडी में नए भाव खुलेंगे।
मंडी में रोज 6 से 7 करोड़ रुपए की सोयाबीन बिक रही है। अवकाश के दौरान बाहरी क्षेत्र में अभी भी पुराने तौल जिसे घोड़ी कांटा कहा जाता है पर सोयाबीन खरीदी जा रही है। नापतौल विभाग और मंडी का जांच अमला बाहर हो रही खरीदी का संज्ञान नहीं ले रहा है। किसानों को पहले मॉडल रेट खुलने के बाद भ्रम दूर हो चुका है। अब इन्हें गारंटी के साथ अंतर की राशि मिलने का रास्ता साफ होने से अब किसान को भाव में नुकसान नहीं हो रहा है। इधर सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया भाव ऊंचे होने से मंडी में बीज टच सोयाबीन की आवक बढ़ चुकी है। ऐसे में 4900 से 5775 तक 2172 वैरायटी का सोयाबीन नीलाम हो रहा है। बाहर की पार्टियों द्वारा अधिक खरीदी हो रही है।


