Movie prime

soya market:सोया बाजार पर छाया संकट, डिमांड कम होने से दामों में आई गिरावट

 

 soya market: क्रशिंग- प्रोसेसिंग इकाइयों की मांग कमजोर पड़ने से सोयाबीन में मंदी छाई हुई है। सोया तेल एवं सोया मील में कारोबार सुस्त होने से मिलर्स को सोयाबीन की खरीद ऊंचे दाम पर करने का प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है।

 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में गिरावट दर्ज की गई। अगले महीने से सोयाबीन की बिजाई शुरू होने वाली है और किसानों को खेती का साधन जुटाने के लिए पैसो की आवश्यकता है।

 सरकारी खरीद पहले ही समाप्त हो चुकी है इसलिए उत्पादकों को प्रचलित बाजार भाव पर अपना उत्पाद बेचने के लिए विवश होना पड़ सकता है। नैफेड के पास रेकॉर्ड मात्रा में सोयाबीन का स्टॉक मौजूद है, यह एजेंसी अपने स्टॉक को बाजार में उतारने के लिए बेचैन है मगर सरकार उसे उसकी अनुमति नहीं दे रही है। 

समझा जाता है कि अगले महीने (जून) के अंत से सोयाबीन के सरकारी स्टॉक की बिक्री आरंभ हो सकती है। देश की मंडियों में सोमवार को सोयाबीन की 1.85 लाख बोरी आवक रही।

खाद्य तेलों की थोक कीमतें

लूज तेल (प्रति दस किलो) 

इंदौर मूंगफली तेल 1300 से 1320,इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1220 से 1225, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1155 से 1160, इंदौर पाम 1300, कपास्या तेल इंदौर 1210 रुपए।

कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 2175, देवास 2175, उज्जैन 2175, खंडवा 2150 बुरहानपुर 2150, अकोला 2970 रुपए।

तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300 से 6400, रायडा 5600, सोयाबीन 3750 से 4300 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 30200 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव 

 धानुका नीमच 4425, एवी एग्रो उज्जैन 4375, बैतूल ऑइल 4470, मित्तल देवास 4375, एम. एस नीमच 4400, प्रकाश पीथमपुर 4400, खंडवा ऑइल 4360, विप्पी देवास 4375 रुपए।