SIP : म्युचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका SIP, बस 16 साल में ही जुटा सकते हैं 50 लाख से भी अधिक फंड
SIP में आप किस्तों में थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके एक बहुत बड़ा फंड तैयार कर सकते है. Sip कैलकुलेशन को लेकर अक्सर किसी न किसी प्रकार का कन्फ्यूजन रहता है. लेकिन हम आपको आए दिन sip से जुड़ी अलग-अलग अमाउंट की कैलकुलेशन के बारे में बताते हैं।
हम आज जानते हैं अगर हमें 50 लाख रुपए 15 साल में फंड इकट्ठा करना है तो कितना निवेश करना होगा।
अगर हम 14 फ़ीसदी के हिसाब से 15 साल के लिए 50 लाख रुपए का फंड इकट्ठा करते हैं तो हमें 15 साल बाद आपको 10000 रुपए में 14 फ़ीसदी के हिसाब से 5652 071 रुपए मिलेंगे ।वहीं आपको कुल 38 52071 रिटर्न के रूप में दिए जाएंगे।
12 फिसदी के हिसाब से 1000रु की एसआईपी करवाते हैं तो हमें रिटर्न में 21 साल में 10 लाख रुपए का फंड तैयार होगा।
14 फ़ीसदी के हिसाब से ₹1000 की एसआईपी करवाते हैं तो हमें 19 साल में 10 लाख रुपए का फंड तैयार होगा।