सराफा बाजार में दिन भारी उठापटक चल रही । सोना-चांदी के महंगे भाव रहे, लेकिन दोनों धातुओं का शॉर्टेज बना रहा। यह स्थिति 2 दिन से बनी हुई है। यह सराफा इतिहास में पहली बार हो रहा है। चांदी शॉर्टज में एक दिन में 6500 बढ़कर 169500 रुपए हो गई। इधर सोना जरूर 1700 रुपए घटकर 125000 रुपए 10 ग्राम हो गया। इतने अधिक भाव पर खरीदी नॉमिनल हो गई।
सराफा ब्रोकरेज कैलाश चंद पूरी कौशिक के अनुसार सोने में समर्थन नहीं मिलने से भाव 1700 रुपए घटे हैं। सोना-चांदी में पूरी तरह से सट्टेबाजी चल रही है। बेलगाम भाव व्यापार को प्रभावित कर रहे है।
अब सोना-चांदी की शॉर्टज तो जो उपलब्ध ज्वेलरी है वही बेची जा रही है। इसके अलावा सभी व्यापर नगद में हो रहा है। भाव के रिस्क में अब बाकी का काम समाप्त हो गया है अर्थात उधार का दौर सोना चांदी में फिलहाल समाप्त है। सोना-चांदी के विश्लेषक ने प्रतिक्रिया देना बंद कर सालभर का सोने और चांदी का रिटर्न बताने में लगे है। कहीं से कोई भी खबर स्पष्ट नहीं मिल रही है।