Movie prime

Today gold silver price : चांदी के दाम एक दिन में 11000 रुपए गिरे, सोने में भी भारी गिरावट

 

ढाई लाख के चांदी के भाव और सोना 141000 पहुंचने से बेचने वाले बाजार में आ गए। ऐसे में चांदी 11000 रुपए व सोना 3500 रुपए 1 दिन में नीचे गिर गया। नीचे भाव पर भी व्यापार नहीं रहा। सट्टा वालों ने असीमित तेजी लाकर वास्तविक सराफा व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।

खरीदार जो आभूषण की खरीद ही

करते हैं वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने लगे। ऐसे में नकली सोना-चांदी का व्यापार 50% तक बढ़ गया। सोना-चांदी की वास्तविक तेजी नहीं बताते हुए अनेक ऐसे कारण बताए गए जिस पर विश्वास का अभाव रहा। देखा जाए तो 75000 रुपए वाली चांदी जल्दी ही 250000 रुपए के पार पहुंच गई। सोना 200000 का भाव मिलने की संभावना थी लेकिन भाव पलट गए, जिससे 144500 तक ले जाकर 141000 पर ला दिया। 7000
रुपए की बड़ी तेजी दीपावली बाद आ गई। इस पर बड़ा सट्टा भी माना जा रहा है। ऐसे में सोना-चांदी व्यापारियों को एक माह से सामान्य व्यापार के दिन ही काटना पड़े।

अब अगर इसी प्रकार से रोज 10000 रुपए गिरते रहे तो भाव फिर पुराने लेवल पर आ जाएंगे। सोना चांदी ब्रोकरेज कैलाश चंद कौशिक ने बताया जल्दी-जल्दी भाव बढ़ना ही तेजी के लिए घातक लग रहा था। बगैर वजह के भाव बढ़ना खरीदारों और व्यापारियों को पसंद नहीं आया। ऐसे में तेजी का बाजार फ्लाप शो साबित हो गया। खरीदारों का मानना है कि भाव अधिक हैं सोना चांदी का आभूषण अभी खरीद नहीं सकते ऐसे में रुक गए हैं भाव कम होंगे तो सोना चांदी का आभूषण खरीदे जाएंगे। सोमवार को उज्जैन सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 141000 10 ग्राम व चांदी 240000 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रही थी।