Movie prime

शेयर बाजार में तेजी के संकेत, आज इन कंपनियों पर रहेगी खास नजर

 

Share Market: गुरुवार को निफ्टी की साप्ताहिक फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। अब निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की दिशा पर टिकी है।

गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई मजबूत शुरुआत की संभावना
गिफ्ट निफ्टी में आज अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। यह 55 अंकों की बढ़त के साथ 25,203 पर कारोबार कर रहा है, जिससे संकेत मिलते हैं कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हो सकती है। साथ ही, इंडिया VIX थोड़ी बढ़त के साथ 11.24 पर बंद हुआ है, जो बाजार में हल्की अस्थिरता को दर्शाता है।

इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं या जिनके हाल ही में घोषित हुए हैं, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, विप्रो और एलटीआई मिंडट्री शामिल हैं। इन शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है।

तीन कंपनियों में एक्स-बोनस ट्रेडिंग
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मदरसन सुमी वायरिंग और आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज आज एक्स-बोनस ट्रेड पर हैं। संवर्धन मदरसन ने 1:2 के अनुपात में अपना 11वां बोनस इश्यू जारी किया है, जो शेयरधारकों के लिए एक बड़ा फायदा हो सकता है।