एसबीआई लोन ग्राहकों के लिए झटका, ब्याज दर में बढ़ोतरी, जाने अब किस बैंक में लोन पर अधिक लगता है ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने नए करदाताओं के लिए यह बढ़ोतरी की है इसका असर लोन क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों पर अधिक दिखेगा। एसबीआई के अलावा यूनियन बैंक आफ इंडिया ने भी होम लोन की दरों में बढ़ोतरी की है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में होम लोन की ब्याज दर
जुलाई महीने में एसबीआई की होम लोन की दर 7.5% से 8.45% के बीच थी। परंतु इस रिवीजन के बाद अब ग्राहकों को 7.5% से 8.70% तक ब्याज देना पड़ सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से इकोनॉमिक्स टाइम में रिपोर्ट किया गया है कि यह नई बढ़ोतरी पहले से चल रहे होम लोन पर कोई असर नहीं दिखाएंगी।
यूनियन बैंक में कितनी बढ़ी ब्याज दर
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने ब्याज दरों को 7.35% से बढ़कर 7.45 प्रतिशत कर दिया है दोनों सरकारी बैंकों की तरफ से इस ब्याज दर की बढ़ोतरी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई में 8%, एचडीएफसी बैंक 7.90 एक्सिस में 8.35% है।