टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में तेजी, अगले 3 साल में दोगुना होने की उम्मीद
Tata Shares: टाटा समूह की एक प्रमुख कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेज उछाल देखने को मिला। शेयर लगभग 5% चढ़कर करीब 1800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बाजार जानकारों का मानना है कि इस कंपनी के शेयरों में आने वाले समय में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
एक विशेषज्ञ रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कंपनी का डिजिटल नेटवर्क काफी मजबूत है और इसका इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर कारोबार ऐसे ही बढ़ता रहा तो अगले तीन सालों में इस शेयर की कीमत दोगुनी हो सकती है।
तेजी के माहौल में इस शेयर में भारी मात्रा में खरीदारी भी देखने को मिली। एक ही दिन में करीब 35 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो बाजार में बढ़ती रुचि को दिखाता है।
हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है, लेकिन पांच साल की अवधि में यह लगभग 190% तक बढ़ चुका है। दीर्घकालिक नजरिए से देखें तो यह स्टॉक अब तक 1000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
(नोट: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारियों के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें, क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम बना रहता है।)