इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगी नजर, हो सकती है तेज़ी या गिरावट
Share Market: रूसी तेल आयात को लेकर अमेरिका की नई टैरिफ चेतावनियों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोर शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। वहीं, निवेशकों की नजर आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले पर भी रहेगी। उम्मीद है कि RBI इस बार रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रख सकती है।
इस बीच कुछ कंपनियों के शेयर आज खास फोकस में रहेंगे। एनएसडीएल, श्री लोटस डेवलपर्स और एम एंड बी इंजीनियरिंग के शेयर मेनबोर्ड कैटेगरी में लिस्ट होंगे, जबकि टाक्योन नेटवर्क्स, मेहुल कलर्स और बीडी इंडस्ट्रीज SME सेगमेंट में शामिल होंगे।
आज कई बड़ी कंपनियां अपनी पहली तिमाही (Q1) के नतीजे घोषित करेंगी, जिनमें बजाज ऑटो, ट्रेंट, हीरो मोटोकॉर्प, बीएचईएल और भारत फोर्ज शामिल हैं।
1. एयरटेल को इस तिमाही में 5,948 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछली तिमाही से 46% कम है।
2. ब्रिटानिया का लाभ 3% बढ़कर 521 करोड़ रुपये पहुंचा।
3. लुपिन ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई, उसका मुनाफा साल दर साल 52.1% बढ़कर 1,219 करोड़ रुपये हो गया।
4. टोरेंट पावर का प्रॉफिट 24.7% घटकर 731 करोड़ रुपये रह गया।
5. पेटीएम (One97) के 67 लाख शेयर एक विदेशी बैंक द्वारा खरीदे गए हैं, जिसकी कुल डील करीब 720 करोड़ की रही।
6. गुजरात गैस का लाभ 14% बढ़कर 328 करोड़ हो गया।
7. NCC को इस बार 8.4% कम मुनाफा हुआ है, जो घटकर 192.1 करोड़ रह गया।
8. HG Infra Engineering को नौसेना डॉकयार्ड में प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट का नया ऑर्डर मिला है।
आज के कारोबारी दिन में इन शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।