Movie prime

बाजार खुलते ही सेंसेक्स चढ़ा 2300 अंक, साल की सबसे बड़ी तेजी

 

Sensex : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 2300 अंक की छलांग के साथ 81 हजार 750 तक पहुंच गया। इस साल में अब तक सेंसेक्स की यह सबसे बड़ी तेजी रही है। इससे पहले 15 अप्रैल को सेंसेक्स 1577 प्वाइंट चढ़ा था। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, ए​क्सिस बैंक समेत 17 शेयर 4.5 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जबकि अकेला सनफार्मा 5.5 प्रतिशत गिर गया है। 


यदि हम निफ्टी की बात करें तो यह भी 2.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 700 अंक तक उछला है। निफ्टी सोमवार को बाजार खुलते ही 24 हजार 700 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। NSE के निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.71 प्रतिशत,  मेटल में 3.40 प्रतिशत, सरकारी बैंक में 2.88 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 2.84 प्रतिशत, IT में 2.39 प्रतिशत और ऑटो में 2.33 प्रतिशत की तेजी देखी गई।


पाकिस्तान के शेयर बाजार में भी इजाफा
वहीं भारत के साथ-साथ पाकिस्तान का शेयर बाजार में अच्छे उछाल पर रहा। इसमें भी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई दी। कराची-100 इंडेक्स आज 9,004 अंक चढ़कर 116,135 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में मामूली तेजी है। यह 37 हजार 520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत चढ़ा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 156 अंक की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के बाद 3 हजार 355 पर बंद हुआ। 9 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 119 अंक गिरकर 41 हजार 250 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट मामूली तेजी के साथ 17 हजार 929 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में भी मामूली गिरावट रही और यह 5 हजार 660 पर बंद हुआ।


पिछले सप्ताह आई थी गिरावट
यदि हम भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार 9 मई को भारतीय शेयर बाजार में 880 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 79 हजार 454 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 266 अंकों की गिरावट रही थी, जो 24 हजार 008 पर बंद हुआ था। 


30 में से 25 शेयरों में रही थी गिरावट
यदि हम सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो 9 मई को इनमें से 25 में गिरावट दर्ज की गई थी। ICICI बैंक 3.24 प्रतिशत गिर गया था। पावर ग्रिड,अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस समेत कुल 16 स्टॉक्स करीब 3 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। हालांकि, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और SBI में 4.25 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट हुई थी। रियल्टी सेक्टर में 2.38 प्रतिशत, फाइनें​शियल सर्विस में 1.76 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 1.29 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।