सेंसेक्स ने मारा 1500 से ज्यादा अंक का उछाल, निफ्टी भी 23 हजार के पार
मुंबई। मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने एकदम छलांग लगाई। इससे निवेशकों को काफी राहत मिली। यह सब ट्रंप द्वारा टैरिफ प्लान पर रोक का नतीजा है। मंगलवार को सेंसेक्स ने 1500 से ज्यादा अंकों की बढ़त हासिल की। इसके मुकाबले निफ्टी ने भी 500 अंकों की उछाल के साथ 23 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। जब बाजार बंद हुआ तो निफ्टी 23 हजार 323 अंकों पर था। मंगलवार को शेयर बाजार तीन दिन की छुट्टियों के बाद खुला था। प्री ओपन में ही शेयर बाजार 1600 अंक चढ़कर खुले थे। भारतीय बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर पड़ रहा है। अब टैरिफ पर रोक के बाद बाजार काफी संभल चुका है।
शनिवार व रविवार को वैसे ही बाजार की छुट्टी रहती है। वहीं सोमवार को 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद थी। मंगलवार को जैसे ही बाजार खुला तो उसमें तूफानी तेजी देखी गई। सीधा सेंसेक्स 1600 अंकों की उछाल के साथ ही खुला। वहीं निफ्टी ने भी 500 अंकों की छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा चढ़कर 76,740 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में खरीदारी का माहौल है। एनएसई निफ्टी लगभग 500 अंक चढ़कर 23 हजार 323 पर बंद हुआ।
काफी सेक्टरों में छाई रही हरियाली
मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के साथ ही काफी सेक्टरों में हरियाली छाई रही। एनएसई निफ्टी में रियल सेक्टर टॉप पर रहा। इस सेक्टर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में भी 3 प्रतिशत का उछाल रहा। फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में भी 3 प्रतिशत का उछाल रहा। वोडाफोन आइडिया में 2.09 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 4.56 प्रतिशत, जीयो फाइनेंस सर्विस में 3.72 प्रतिशत, जयप्रकाश पॉवर में 5.17 तथा सुजलोन एनर्जी में 2.58 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इसके अलावा बैंकों के शेयर में भी अच्छा उछाल रहा।
अमेरिकी बाजार में भी खरीददारी बढ़ी
अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ पर लगाए गई रोक का असर अब बाजारों पर साफ देखा जा रहा है। विदेशी शेयर बाजार भी ग्रीन निशान पर देखे गए। अमेरिकी शेयर बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर दिखाई दे रहे थे। इससे विदेशी बाजार में भी खरीददारी का माहौल बन रहा है