Movie prime

Today gold rate: सोने के भाव में लगातार तेजी, देखें आज 99.9% शुद्धता और 99.5% शुद्धता वाले सोने के रेट

देखें आज 99.9% शुद्धता और 99.5% शुद्धता वाले सोने के रेट
 

GOLD RATE: सोने के भाव में लगातार तेजी आती आ रही है। वीरवार को सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 99 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। स्टॉकिस्टों और आभूषण बेचने वाले ज्वेलर्स की खरीददारी के कारण सोने की कीमतों में वृ​​द्धि हो रही है। डॉलर के कमजोर होने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ रहा है। 


बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत से नीचे फिसल गई हैं। सोने का भाव 2400 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से घटकर 99 हजार 200 रुपये पर आ गई। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 98 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह सोना 98 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। 


एक और टैरिफ दर का डर
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिका और बीच के बीच मौजूदा व्यापारिक गतिरोध कुछ समय तक और जारी रह सकता है। इससे व्यापारिक ​अनि​श्चित्ताओं का माहौल और अ​धिक बढ़ सकता है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और नई टैरिफ के संकेत दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो से तीन सप्ताह में एक और टैरिफ आ सकता है। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की बातचीत के बाद जो कुछ निकलकर आएगा, उसका असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा। चांदी की कीमत में भी 700 रुपये का उछाल आया है। पिछले बंद भाव में चांदी 99 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 99 हजार 900 तक पहुंच गई। यदि हम वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की जून डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत एक हजार 46 रुपये अथवा 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 95 हजार 768 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गई हैं। 


मार्केट विशेषज्ञों ने कहा कि कूटनीतिक प्रगति में देरी तथा चीन की आ​धिकारिक प्रतिक्रिया के बारे में अनि​श्चितता के कारण जो​खिम की भावना बढ़ रही है। चीन ने व्यापार चर्चाओं पर अभी तक कोई मजबूत या स्पष्ट रूख जारी नहीं किया है। इससे भू-राजनीतिक धुंध और ज्यादा बढ़ गई है, अब यह कब साफ होगा, इसका जल्द पता नहीं चल रहा है। वै​श्विक स्तर पर सोना हाजिर 47.16 डॉलर बढ़कर 3,335.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है।