एसबीआई की नो लॉक-इन पीरियड एफडी, जमा मन करे निकाले, जब मन करे जमा करें पैसा
Movie prime

एसबीआई की नो लॉक-इन पीरियड एफडी, जमा मन करे निकाले, जब मन करे जमा करें पैसा

SBI's no lock-in period FD, deposit and withdraw money whenever you want
 

SBI's no lock-in period FD:एसबीआई अपने निवेशकों के लिए एक अलग प्रकार की एफडी योजना चलाता है। इसमें लॉक-इन पीरियड का कोई झंझट ही नहीं होता। आप जब चाहें इसमें पैसे जमा करवा सकते हैं और जब चाहें इससे पैसे निकाल सकते हैं। जितने दिन आपका पैसा रहेगा, उसी हिसाब से आपको ब्याज मिलता रहेगा। जब आपको जरूरत पड़े आप तुरंत पैसा एटीएम से निकाल सकते हैं।

 
जब हम एफडी करवाते हैं तो उसके एक खास समय तक के लिए करवाते हैं और मैच्योरिटी होने पर आपको रा​शि मिलती है। यदि बीच में आप एफडी को तोड़ते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होगी, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसी एफडी योजना चालता है, जिसमें आपको जब भी पैसे की जरूरत हो, आप निकाल सकते हैं। इसमें समय का कोई झंझट नहीं होता है। इस योजना का नाम है एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट योजना। 


एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट योजना
यह एक प्रकार की एफडी ही है। इसमें निवेशक को उतना ही ब्याज मिलता है, जितना दूसरी एफडी में मिलता है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि आपका पैसा हमेशा लि​क्विड रहता है। इसका मतलब है कि यदि आपको पैसा मैच्योरिटी से पहले निकालना हो तो इसमें पेनल्टी नहीं लगती। यह पैसा आप एटीएम या चेक के जरिये निकाल सकते हैं। यह एक प्रकार का सेविंग खाता ही होता है। 


एक साथ पूरा पैसा निकालने की जरूरत नहीं
यदि आप कोई अन्य एफडी करवाते हैं और उसको तुड़वाते हैं तो आपको पूरा पैसा निकालना पड़ता है, लेकिन इस योजना में ऐसा नहीं है। आपको जितनी जरूरत हो, उतना ही पैसा आप निकाल सकते हैं। आप एक हजार रुपये के मल्टीपल में पैसा निकाल सकते हैं। जितना पैसा निकालते हैं, उसके बाद जितना पैसा बैंक में बचता है, उस पर आपको एफडी की तरह ही ब्याज मिलता है।

 
एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट के तहत ब्याज दर
इस योजना के तहत आप एक से लेकर 5 साल तक पैसा जमा करवा सकते हैं। साल के हिसाब से ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर एफडी की तरह ही इसमें भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 प्रतिशत अ​धिक ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। इस योजना के तहत आपको एक खास बात का ध्यान रखना होता है कि आपको अपने बचत खाते में ऐवरेज मंथली बैंलेंस रखना जरूरी होती है। 
ऑटो स्वीप की भी सुविधा
इस खाते को आप अपने बैंक की दूसरी ब्रांच में भी बदलाव सकते हैं। इसके तहत ऑटो स्वीप की भी सुविधा उपलब्ध होती है। यहां एक लिमिट सेट करनी होती है। यदि आपकी रा​शि उस लिमिट से ज्यादा होती है तो आपका अतिरिक्त फंड तुरंत ऑटो स्वीप होकर एफडी में बदल जाता है। ऑटो स्वीप के लिए कम से कम थ्रेसहोल्ड बैलेंस 35 हजार रुपये और मिनिमम रिजल्टेंट बैलेंस 25 हजार रुपये होना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन खाता भी खुलवाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।