एसबीआई ने बंद की अपनी सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी योजना
highest interest fd scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सबसे अधिक ब्याज देने वाली फिक्स डिपॉजिट वाली योजना अमृत कलश को एक अप्रैल से बंद कर दिया है। इससे ग्राहकों को काफी निराशा हुई क्योंकि ब्याज के हिसाब से यह योजना बहुत ही अच्छी थी। इस योजना के तहत ग्राहकों को 400 दिन तक एफडी करवाने पर 7.60 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता था। ऐसे में अब एसबीआई को किसी दूसरी योजना पर विचार करना पड़ेगा।
एसबीआई ने पहले अपने ग्राहकों के लिए अमृत कलश नामक एक एफडी योजना चलाई थी। इस योजना के तहत यदि कोई ग्राहक अपने पैसे की 400 दिन तक एफडी करवाता था तो उसे 7.60 प्रतिशत तक ब्याज मिलता था। अब एसबीआई ने अपनी इस खास योजना को बंद कर दिया है। यह एक प्रकार से एसबीआई के ग्राहकों के लिए एक बड़ा झटका है। जो ग्राहक अपने पैसे की एफडी इस योजना के तहत करवाना चाहते थे, उनको यह बड़ा झटका है। अब ग्राहकों को दूसरी योजनाओं पर विचार करना पड़ेगा। वैसे एसबीआई में और भी अनेक प्रकार की एफडी योजनाएं हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की कुछ खास योजनाएं भी हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
अमृत वृष्टि योजना भी अमृत कलाश जैसी
एसबीआई की अमृत कलश जैसी एक और योजना अमृत वृष्टि है। इस योजना को एसबीआई ने 15 जुलाई 2024 को लांच किया था। इस योजना के तहत आपको 444 दिन तक अपने पैसे की एफडी करवानी होगी। इसके योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 7.85 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। यह योजना भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
सुपर सीनियर के लिए संरक्षक योजना
SBI की एक और संरक्षण योजना है। इस योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक के लिए 0.10 प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जाता है। इसका मतलब है कि सुपर सीनियर नागरिकों के निवेश के लिए यह एक अच्छी योजना है। इसमें सबसे ज्यादा सुरक्षित रिटर्न दिया गया है।
वीकेयर एफडी योजना
वहीं वीकेयर एफडी योजना भी बहुत अच्छी योजना है। यह योजना भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा लाभदायक है। इस योजना के तहत 5 से 10 साल तक एफडी करवाने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.50 प्रतिशत है। आम नागरिकों से वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिक प्वायंट का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। जो लोग लंबे समय तक अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना एक सुरक्षित योजना है।
एसबीआई की सामान्य एफडी ब्याज दर
यदि आप एसबीआई में अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं तो आम लोगों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजनाएं भी सही हैं। यदि आप 7 से 45 दिन तक अपना पैसे जमा करवाते हैं तो आम नागरिकों को 3.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। 46 से 179 दिन तक आम लोगों को 5.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6 प्रतिशत ब्याज, 180 दिन से 210 दिन तक 6.25 प्रतिशत ब्याज आम लोगों के लिए व वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज 6.75 प्रतिशत है। 211 दिन से लेकर एक वर्ष तक 6.50 प्रतिशत तथा 7 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर है। एक से दो वर्ष पर 6.80 प्रतिशत व 7.30 प्रतिशत ब्याज है। दो से तीन वर्ष के लिए 7 प्रतिशत तथा 7.50 प्रतिशत ब्याज दर है। तीन से पांच वर्ष तक 6.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तथा पांच से दस वर्ष के लिए 6.50 प्रतिशत आम लोगाें के लिए तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत ब्याज दर दिया गया है।