Movie prime

सैमसंग ला रहा पहला ट्राई फोल्ड फोन, तीन नए फोल्ड स्मार्टफोन किए लांच 

 
Samsung is bringing the first tri-fold phone, launched three new fold smartphones

सैमसंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन सिर्फ एक दिखावा नहीं, बल्कि मोबाइल फ्यूचर की दिशा हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए। इस दौरान कंपनी ने गैलेक्सी जी फोल्ड-7, गैलेक्सी जी फ्लिप-7 और जी पिलप 7E पेश किया। सैमसंग इन स्मार्टफोन को  गैलेक्सी एआई फोन' कह रहा है, क्योंकि यह गूगल जेमिनाए लाइव के साथ मिलकर नए फीचर्स दे रहा है। यह स्मार्टफोन भारत में सैमसंग की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं।

गैलेक्सी जी फोल्ड 7
सैमसंग का सबसे स्लिम फोन Galaxy Z Fold 7 जी कंपनी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। जब फोन बंद होता है, तो इसकी मोटाई महज 8.9mm होती है, और खुलने पर यह 4.2mm पतला रह जाता है। इसका करीब 8-इंच का डिस्प्ले है। 
फीचर्सः मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी या मूवी गेमिंग के लिए परफेक्ट है। एक साथ दो एप इस्तेमाल कर सकते हैं।

पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा
यह एक कॉम्पैक्ट एआई स्मार्टफोन है। इसकी साइज छोटी है। जब यह फोल्ड होता है तो आसानी से किसी भी जेब या बैग में फिट हो जाता है और खुलने पर मिलता है 6.7-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले।

डिस्प्लेः इसमें कवर डिस्प्ले है, जिसमें नोटिफिकेशन दिखते हैं, उनका जवाब दे सकते हैं। बिना फोन खोले सेल्फी ले सकते हैं।