Movie prime

RVNL को लगातार दूसरी बड़ी डील, शेयरों में सोमवार को दिख सकती है रफ्तार

 

Railway Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक और बड़ी परियोजना हाथ लगी है। कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से 213 करोड़ रुपए का नया प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें बिजली आपूर्ति व्यवस्था को अपग्रेड करने का काम शामिल है। इस परियोजना के तहत विजयवाड़ा डिवीजन के दुव्वड़ा-राजहमुंद्री और समलकोट-काकिनाडा पोर्ट सेक्शन में मौजूदा 1X25kV ओवरहेड सिस्टम को 2X25kV में बदला जाएगा। साथ ही फीडर लाइन और अर्थिंग का काम भी किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट की कुल दूरी 195.5 रूट किलोमीटर है और इसे 24 महीनों में पूरा करना होगा। भुगतान 40% अग्रिम और बाकी दो किश्तों में होगा। खास बात यह है कि एक हफ्ते पहले ही RVNL को 143 करोड़ रुपए का एक और प्रोजेक्ट मिला था, जिससे कंपनी की स्थिति मजबूत दिख रही है।

RVNL के लिए यह डील न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि इससे कंपनी की विश्वसनीयता और तकनीकी दक्षता को भी मजबूती मिलती है।हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 40% की गिरावट देखी गई, लेकिन बीते पांच वर्षों में यह 20 रुपए से बढ़कर 380 रुपए तक गया है। ताजा प्रोजेक्ट्स को देखते हुए माना जा रहा है कि सोमवार को RVNL के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।