अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए Aurus Senet में पहुंचे पुतिन, जानें कितनी सुरक्षित है यह कार"
Aurus Senet: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में गिने जाते हैं। हाल ही में उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई। जहां ट्रंप इस मीटिंग के लिए अपने स्पेशल एयरक्राफ्ट एयरफोर्स वन से पहुंचे, वहीं पुतिन अपनी खास लिमोज़ीन कार Aurus Senet में पहुंचे। यह कार रूस की ऑटोमोबाइल कंपनी Aurus Motors ने बनाई है जिसे रिसर्च सेंटर NAMI ने डिजाइन किया है।
पुतिन की यह लिमोज़ीन पूरी तरह आर्मर्ड है और राष्ट्रपति को हर तरह के हमले से सुरक्षित रख सकती है। इसमें मजबूत चेसिस और एडवांस सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से यह गाड़ी VR10 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है, यानी गोलीबारी और धमाके जैसी स्थिति में भी कार के अंदर बैठे व्यक्ति को नुकसान नहीं होगा।
कार का इंटीरियर भी बेहद लग्ज़री है। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, हाई-टेक इंफोटेनमेंट सिस्टम और आरामदायक सीटें दी गई हैं। सुरक्षा के साथ-साथ आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
इंजन की बात करें तो इसमें 4.4 लीटर का V8 हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 598 हॉर्स पावर और 889 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। गाड़ी सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड करीब 249 किमी/घंटा है।
2018 में लॉन्च हुई इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये थी, जिसे 2021 में बढ़ाकर करीब 2.40 करोड़ रुपये कर दिया गया। हालांकि, राष्ट्रपति के लिए इसमें किए गए अतिरिक्त सुरक्षा बदलावों के चलते इसकी कीमत कई गुना ज्यादा हो जाती है।