Movie prime

आसमान में होगा रुपया, कौड़ियों के भाव में मिलेगा डॉलर

Rupee will be in the sky, dollar will be available in the price of clams
 

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि रुपया अब आसमान में होगा और डॉलर कौड़ियों के भाव मिलेगा। ऐसा हो सकता है। जिस प्रकार डॉलर इंडेक्स जनवरी के पीक से अब तक करीब 10 प्रतिशत नीचे आया है, उससे हालात कुछ ऐसे ही बन रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे लेवल पर है। यह अपने तीन साल के लोवर लेवल पर है। आने वाले दिनों में डॉलर इंडेक्स 95 के लेवल पर आ सकता है। 


जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी, उस समय डॉलर इंडेक्स अपने पीक पर था। उस समय लग रहा था कि डॉलर अब अपने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ देगा, लेकिन उसके बाद टैरिफ का ऐलान हुआ तो डॉलर इंडेक्स नीचे आ गया। जनवरी से लेकर अब तक डॉलर इंडेक्स लगभग 10 प्रतिशत नीचे आ चुका है। 


डॉलर इंडेक्स के गिरने से रुपये को फायदा
विशेषज्ञों की माने तो डाॅलर इंडेक्स के 95 के लेवर पर आने के बाद रुपया 83 या उससे नीचे भी आ सकता है। इसका मतलब डॉलर इंडेक्स के गिरने से सीधा फायदा रुपये को होगा। ऐसा पिछले कुछ दिनों में देखने को भी मिला है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 60 पैसे ज्यादा की तेजी देखने को मिली। यह दो महीने बाद सबसे बड़ी मजबूती है। आने वाले दिनों में भी डॉलर इंडेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 


डॉलर इंडेक्शन में और गिरावट की उम्मीद
जानकारों के अनुसार डॉलर इंडेक्श में और गिरावट आने की संभावना है। जिस तरह से ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाया है, उससे चीन भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर टैरिफ लगा रहा है। इसका असर दुनिया की सबसे बड़ी करंसी डॉलर पर पड़ता दिखाई दे रहा है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि रुपये के 86 से ऊपर जाने की उम्मीद है जबकि डॉलर इंडेक्स सितंबर के निचले स्तर 100 से भी नीचे आ गया है। इसके 95 लेवल तक गिरने की उम्मीद है। इस असर यह होगा कि डॉलर के मुकाबले रुपया 82 के स्तर तक आ सकता है। 


कितनी आई डॉलर इंडेक्स में गिरावट
सोमवार को डॉलर इंडेक्स में 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस समय डाॅलर इंडेक्स 99.47 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। पिछले पांच कारोबारी दिवस में डॉलर इंडेक्स में 3.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यदि हम एक महीने की बात करें तो यह चार प्रतिशत तक टूट चुका है। यदि हम पिछले तीन महीने की बात करें तो डॉलर इंडेक्स में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल में डॉलर इंडेक्स में 8.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यदि हम बीते एक साल की बात करें तो डॉलर इंडेक्स 6.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।