Movie prime

Rupees Vs Dollar: रुपए डॉलर के मुकाबला हुआ मजबूत,  देखिए आज मामूली बढ़त के साथ कितनी पहुंच गई है रुपए की कीमत

रुपए में आज यह बढ़त डॉलर के कमजोर होने के कारण देखने को मिली।  हालांकि अमेरिका-भारत टैरिफ वार्ता के अभी भी केंद्र में रहने के कारण यह बढ़त स्थानीय इकाई के लिए सीमित रही। बता दें कि आज रुपए में हुई मामूली बढ़त के बाद भी भारतीय करेंसी की कीमतें (Rupees Rate Update) प्रति डॉलर 86 से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से डॉलर इंडेक्स में हुई मजबूती के कारण रुपए की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली।
 

Rupees Rate Hike Update: भारतीय करेंसी रुपए में आज डॉलर के मुकाबले बढ़त देखने को मिली। आज 28 जुलाई (सोमवार) को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली भारतीय करेंसी रुपया (Rupee rate hike update) मजबूत हो गया है। रुपए में आज यह बढ़त डॉलर के कमजोर होने के कारण देखने को मिली।  हालांकि अमेरिका-भारत टैरिफ वार्ता के अभी भी केंद्र में रहने के कारण यह बढ़त स्थानीय इकाई के लिए सीमित रही। बता दें कि आज रुपए में हुई मामूली बढ़त के बाद भी भारतीय करेंसी की कीमतें (Rupees Rate Update) प्रति डॉलर 86 से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से डॉलर इंडेक्स में हुई मजबूती के कारण रुपए की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली।

अमेरिकी मुद्रा डॉलर, रुपए के मुकाबले बनी हुई है मजबूत

भारतीय करेंसी रुपए में आज मामूली बहुत बढ़त के बाद भी अमेरिकी मुद्रा डॉलर (Dollar Vs Rupee) रुपए के मुकाबले मजबूत बनी हुई है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार वर्तमान में भारतीय करेंसी रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, क्योंकि आयातकों की डॉलर की मांग लगातार तेज हो रही है। जिस वजह से अमेरिकी मुद्रा डॉलर (Dollar rate update) भारतीय करेंसी रुपये के मुकाबले मजबूत बनी हुई है। हालांकि इसके बावजूद आज सोमवार को रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar Vs Rupees) के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया। इस मामूली बढ़त के साथ रुपए की कीमत आज डॉलर के मुकाबले 86.43 के स्तर पर पहुंच गई हैं।