Movie prime
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर से 73 पैसे उबरा, चार माह की सबसे बड़ी बढ़त
 

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 73 पैसे की बढ़त के साथ 88.08 पर बंद हुआ। यह रुपये में चार महीने की सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त है। आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप और घरेलू बाजारों में तेजी से रुपये को समर्थन मिला।

फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर आशावाद के चलते घरेलू बाजारों में करीब 0.70 फीसदी की तेजी आई। इसका असर डॉलर/रुपये की विनिमय दर पर भी दिखाई दिया। इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात आई गिरावट से भी रुपये को मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.74 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार में यह गिरकर 88 के नीचे चला गया।

बाद में 87.93 का उच्च स्तर छूने के बाद आखिर में 88.08 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 88.81 के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 98.82 के स्तर पर आ गया। ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी कमजोरी के साथ 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।