Movie prime

Rupee Vs Dollar: रुपया पहुंचा रिकॉर्ड निचले स्तर पर, अमेरिकी टैरिफ के चलते हुआ धड़ाम 

 

भारतीय करेंसी रुपए में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी टैरिफ के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिताओं का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी टैरिफ के चलते आज दोपहर के कारोबार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 87.6963 के मिचेल स्तर (Today Rupees Rate Update) पर खुला। इसके बाद भी रुपए की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी रहा और डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत (Rupees Price Update) 88 के पास पहुंच गई। वर्तमान में रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 87.9763 पर कारोबार कर रहा है। 

अमेरिकी टैरिफ और डॉलर की मजबूत मांग (Dollar Rate Update) के चलते रुपए में आई गिरावट 

आज 29 अगस्त को रुपए में डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक की माने तो रुपए में यह गिरावट MSCI की निकासी, डॉलर की मजबूत और अमेरिकी टैरिफ के चलते देखी गई है। डॉलर की महीने के अंत में आने वाली मांग के चलते भी भारतीय करेंसी रुपए की कीमतों पर असर पड़ा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुपए में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और भारतीय करेंसी की दिशा नहीं बदल रही है। 

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स अनिल कुमार भंसाली के अनुसार आज 29 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में उछाल के बाद रुपया (Dollar Vs Rupees) कमजोर दिखाई दिया। आज रुपया 6 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 88 के स्तर के पहुंच गया है। । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ के आर्थिक प्रभाव ने रुपए की कीमतों (Rupees Rate Update) को प्रभावित किया। 
बता दें कि कल 28 अगस्त को अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीद से मुनाफा कमाने की बात भी कही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ के चलते मची उथल-पुथल का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।