Movie prime

1 अगस्त से UPI यूजर्स के लिए बदल जाएंगे नियम, जानें क्या पड़ेगा असर

 

UPI New Rules: UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने ऑनलाइन पेमेंट को बेहद आसान बना दिया है। अब न कैश की जरूरत पड़ती है और न ही ज्यादा वक्त। लेकिन 1 अगस्त से UPI यूज करने वालों के लिए कुछ जरूरी बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

सबसे बड़ा बदलाव है बैलेंस चेक को लेकर। अब एक दिन में अधिकतम 50 बार ही आप बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। वहीं, किसी एक UPI ऐप से सिर्फ 25 बार ही बैंक डिटेल देखी जा सकेगी।

पेमेंट स्टेटस चेक करने पर भी लिमिट लगाई गई है। अब आप एक दिन में केवल 3 बार ही स्टेटस चेक कर सकेंगे और हर बार के बीच कम से कम 90 सेकंड का अंतर होना जरूरी है।

पेमेंट रिवर्सल यानी गलत ट्रांजेक्शन पर चार्जबैक की भी सीमा तय की गई है। अब एक महीने में 10 बार और एक व्यक्ति/संस्था से केवल 5 बार ही चार्जबैक मांगा जा सकेगा।

ऑटोपे को भी एक तय समय सीमा में ही प्रोसेस किया जाएगा — सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच।इन बदलावों का मकसद UPI सर्वर पर लोड कम करना और सिस्टम को और सुरक्षित बनाना है।