Movie prime

क्रिप्टो वॉलेट से 368 करोड़ गायब, जानिए कैसे हुआ डिजिटल धोखा

 

Coin DCX Hack: भारत के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX के आंतरिक संचालन अकाउंट को हैक कर लिया गया है। इस साइबर हमले में कंपनी को करीब 368 करोड़ रुपये (44 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है। हालांकि, CoinDCX ने भरोसा दिलाया है कि यूजर्स के व्यक्तिगत फंड पूरी तरह से सुरक्षित हैं और ट्रेडिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है।

CoinDCX के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने बताया कि सर्वर में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हैकर्स को प्लेटफॉर्म में सेंध लगाने का मौका मिला। जैसे ही घटना का पता चला, कंपनी ने अपने Web3 प्लेटफॉर्म को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। यह अकाउंट केवल लिक्विडिटी ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें किसी ग्राहक की संपत्ति नहीं थी। फिलहाल, प्लेटफॉर्म दोबारा चालू हो चुका है और सामान्य ट्रेडिंग जारी है।

कंपनी ने कहा है कि नुकसान की भरपाई कंपनी खुद करेगी और यूजर्स को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुमित गुप्ता ने निवेशकों से अपील की कि वे घबराकर अपनी क्रिप्टो संपत्ति न बेचें, क्योंकि इससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।CoinDCX ने इस मामले की जांच के लिए अपनी साइबर सुरक्षा टीम को सक्रिय किया है जो अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रही है।

साथ ही, कंपनी जल्द ही एक बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें एथिकल हैकर्स को इनाम देकर सिस्टम की कमजोरियां खोजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश में क्रिप्टो नियमों को लेकर बड़ी घोषणाएं आने वाली हैं, जिससे पूरे सेक्टर की दिशा तय हो सकती है।