Movie prime

मार्केट में अब धूम मचाएगी Royal Enfield Hunter, नए रंग के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत 

 

Royal Enfield Hunter: रॉयल एनफील्ड ने 350 सीसी सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक Hunter 350 को नए रंग के साथ बाजार में उतारा है। अब यह बाइक ग्रेफाइट ग्रे रंग में उपलब्ध होगी, जिसमें नियॉन येलो के इंसर्ट्स भी दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। बाइक के कुल सात रंग विकल्प हैं, लेकिन नया ग्रेफाइट ग्रे रंग मिड वेरिएंट में ही मिलेगा। इसके अलावा मिड वेरिएंट में रियो वाइट और डैपर ग्रे रंग भी मौजूद हैं।

Hunter 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड J-सीरीज इंजन लगा है, जो 20 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है।

फीचर्स की बात करें तो बाइक में LED हेडलाइट, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल ABS, 160 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस, सिंगल सीट और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

नई रंग वाली Hunter 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कुल मिलाकर, यह नया रंग बाइक के लुक को और आकर्षक बनाता है और बाइक को और भी ज्यादा पसंद किया जाएगा।