अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, भारतीय शेयर बाजार को मिलेगी मजबूती
Share Market: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रहने की संभावना है। सुबह के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी करीब 76 अंक या 0.31% बढ़कर 24,955.50 पर दिखाई दिया। यह साफ संकेत है कि घरेलू बाजार में निवेशकों का रुख सकारात्मक हो सकता है।
पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। डॉव जोन्स 846 अंक चढ़कर 45,631.74 पर बंद हुआ और इसने दिसंबर 2024 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। एसएंडपी 500 में 96 अंक की मजबूती रही और यह 6,466.91 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट लगभग 396 अंक बढ़कर 21,496.54 पर पहुंचा।
एशियाई बाजारों से भी भारतीय निवेशकों को अच्छे संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 लगभग 295 अंक बढ़कर 42,928 पर, हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग सेंग 333 अंक चढ़कर 25,673 पर और साउथ कोरिया का कॉस्पी 21 अंक की तेजी के साथ 3,190 पर पहुंच गया। चीन का एसएसई कंपोजिट भी 32 अंक चढ़कर 3,857 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल की हालिया स्पीच से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बनी है। यह इक्विटी मार्केट्स के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत है। तकनीकी चार्ट पर निफ्टी 50 ने ईवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जिसे अक्सर तेजी का संकेत माना जाता है।
कुल मिलाकर, वैश्विक संकेतों और घरेलू टेक्निकल पोजिशन को देखते हुए आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने की संभावना है।