Movie prime

खोपरा गोला में तेजी, मखाने की आवक कम, काली मिर्च के दाम बढ़े ,देखें आज किराना बाजार भाव

 

गणेश चतुर्थी और ऋषि पंचमी जैसे त्योहारों को लेकर थोक खरीदी तेज हो गई है। खासकर पूजन सामग्री और फलाहारी वस्तुओं की मांग में अच्छी तेजी बनी हुई है। इसी के चलते मोरधन, कालीमिर्च और खोपरा गोला जैसे उत्पादों के भावों में उछाल आया है। फलाहारी अनाजों में इस समय मोरधन की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। व्रत में उपयोग होने वाला यह उत्पाद खरीदारों की प्राथमिकता में है। फिलहाल बारीक मोरधन का भाव 103 से 108 रुपए और मोटा मोरधन 68 से 70 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। बाजार व्यापारियों का कहना है कि

ऋषि पंचमी तक मोरधन के भाव में और तेजी आ सकती है, क्योंकि इसके विकल्प सीमित हैं और सप्लाई सामान्य है। इधर, कालीमिर्च में एक बार फिर 5 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई और भाव 700 रुपए के पार पहुंच गए। व्यापारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में विदेशों से कालीमिर्च का आयात घटा है, जबकि त्योहारों को देखते हुए घरेलू खपत बढ़ी है।

कालीमिर्च आमतौर पर पूजन सामग्रियों में और आयुर्वेदिक उपयोग में ली जाती है, ऐसे में मौसमी मांग इसके भाव बढ़ा रही है। खोपरा गोला में भी सोमवार को 15 रुपए प्रति किलो तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि रक्षाबंधन के बाद इसकी मांग थोड़ी कम हो जाती है, क्योंकि इसका उपयोग खासतौर पर मिठाई और प्रसाद में होता है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी के बावजूद ग्राहकी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वर्तमान में यह तेजी आवक कम होने और माल की उपलब्धता सीमित होने की वजह से देखी जा रही है।

इधर, नए मखाने की जोरदार आवक बाजार में बनी हुई है, लेकिन निर्यात फिलहाल थमा हुआ है। इसके साथ ही देश के भीतर भी मांग अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, जिसके चलते मखाने के भाव में नरमी का रुख है। इस समय मखाने का भाव 950 से 1300 रुपए प्रति किलो के बीच बना हुआ है, जो पिछले महीनों की तुलना में थोड़ा नीचे है। व्यापारियों का कहना है कि गणेश चतुर्थी और ऋषि पंचमी से पहले अगले 4-5 दिन खरीदी के लिहाज से काफी अहम होंगे। फलाहारी उत्पादों के साथ शक्कर, नारियल, सूखे मेवे जैसे उत्पादों की मांग में भी तेजी आने की उम्मीद है।

किराना बाजार भाव

शकर 4280 से 4300, गुड़ कटोरा 4400 से 4500 लड्डु 4900 से 5000 भेली 4000 से 4100 गिलास 4900 से 5200 ,हल्दी काड़ी 165 से 225 लाल गाय 256 से 268 हल्दी पाउडर 501 - 3050 खोपरा गोला 300 से 315 बक्से में 330 से 350 खोपरा बूरा 4000 मीडियम 5200 व्हील 6100 साबूदाना 4300 से 4500 बेस्ट 4600 से 4800 ग्लास 6100 रायलरतन साबूदाना 1 किलो 5350 500 ग्राम 5450 लूज 4750 सच्चामोती (रजि.) 1 किग्रा 5200 500 ग्राम 5300 लूज 4600 सच्चामोती पोहा 1 किग्रा 5550 500 ग्राम 5650 मोरधन मोटा 6800 से 7000 बारीक 103 से 108

कालीमिर्च 703 से 700 मिनीमटर 744 से 750 मटरदाना 792 से 795 जीरा 215 से 240 बेस्ट 250 से 270 सौंफ मोटी 130 से 145 बेस्ट 185 से 285 एक्स्ट्रा बेस्ट 340 से 450 बारिक 290 से 350 नारियल मद्रास पानीवाला 120 भरती 3700 से 3750 160 भरती 4100 से 4150 200 भरती 4700 से 4800 250 भरती 5100 से 5250 लौंग 760 से 780 बेस्ट 800 से 820 जायफल 680 से 700 जावित्री 1950 से 2000 बड़ी इलायची 1550 से 1850 बेस्ट 1950 से 2050 पत्थर फूल 300 से 350 बेस्ट 475 से 575 बाद्यान फूल 475 से 500 बेस्ट 500 से 575 शाहजीरा खर 350 से 450 ग्रीन असल 925 से 950 दालचीनी 235 से 245 सिगार 421 से 451 तेजपान 90 से 95 तरबूज मगज 535 से 600 खरबूज मगज 320 से 340 नागकेसर 940 से 965 सौंठ 280 से 340 खसखस 950 से 1250 बेस्ट 1350 से 1450 धोली मूसली 1700 से 1825