Renault की MPV Triber आज नए रूप में होगी लॉन्च, मिलेंगे स्मार्ट अपडेट
Renault Triber: Renault भारत में अपनी पॉपुलर MPV Triber का नया फेसलिफ्ट मॉडल आज लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगी।
Renault Triber Facelift में कंपनी ने अपना नया लोगो दिया है, जो पहली बार किसी रेनो कार में देखने को मिलेगा। इसके बाद आने वाले सभी मॉडल्स में भी यही लोगो दिया जाएगा। जारी की गई फोटो में नई फ्रंट ग्रिल और रेड बॉडी कलर के साथ काली ग्रिल के बीच क्रोम फिनिश वाला लोगो नजर आता है।
बताया जा रहा है कि फेसलिफ्ट वर्जन में नई हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर बंपर डिज़ाइन में बदलाव, और नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।
कीमत को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में 5 से 10 हजार रुपये तक इजाफा हो सकता है।Triber का मुकाबला बाजार में मुख्य रूप से Maruti Suzuki Ertiga जैसी एमपीवी से होगा।