Movie prime

पीएनबी के करोड़ों ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, सस्ता होगा होम लोन

पीएनबी के करोड़ों ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, सस्ता होगा होम लोन
 

 पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती कर दी है। ऐसे में जो लोग पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और बैंक से किसी प्रकार का ऋण लेना चाहते हैं, उनके लिए रेपो रेटों में कटौती एक बड़ी राहत होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने 10 अप्रैल से अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। यह दर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी द्वारा रेटो रेटों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के बाद संशो​धित की गई है। बैंक ग्राहकों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है। पंजाब नेशनल बैंक ने घोषणा की कि उसने अपनी रेपो लिंड लेंडिंलें डिंग रेट यानी आरएलएलआर को 9.85 प्रतिशत से कम करके 9.10 प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत ब्याज में राहत मिलेगी। यह नई ब्याज दर 10 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं। 


बैंक से कर्ज लेने वालों को राहत
रेपो रेटों में कटौती से बैंक से लोन लेने वाले लोगों का काफी फायदा होगा। पंजाब नेशनल बैंक के इस कदम से होम लोन, पर्सनल लोन और खुदरा लोन पर ब्याज राहत में राहत मिलेगी। जो लोग कई बार महंगी ब्याज दरों पर लोन लेने से कतराते हैं, उनके लिए यह फैसला लोन के रास्ते खोल देगा। यह खासकर उन ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी होगा, जो पहले ही रेपो से जुड़ी दरों पर लोन ले रहे हैं। आरबीआई ने भी रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से कम करके 6 प्रतिशत कर दिया है। इससे अलग-अलग बैंकों ने अपनी उधारी दरें घटा दी है। इससे बैंक की आ​र्थिक गतिवि​धियों को तेजी मिलेगी। 


शेयर में आई गिरावट
पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में मंगलवार को कुछ गिरावट देखी गई। बीएसई पर बैंक का शेयर 95.72 रुपये पर बंद हुआ था, जो पिछले 96.92 से 1.20 या 1.24 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने अ​धिकतम 97.04 का अंक छुआ जबकि न्यूनतम स्तर पर यह 94.57 तक पहुंच गया था। ऐसे में शेयर ने बाजार बंद होते-होते काफी रिकवरी भी की। यदि हम पंजाब नेशनल बैंक के 52 सप्ताह के उत्तम स्तर की बात करें तो यह 142.90 का स्तर छु चुका है जबकि न्यूनतम स्तर की बात करें तो यह 85.50 रुपये प्रति शेयर का भाव भी टच करके वापस आ चुका है। शेयर बाजार में पीएनबी का कुल कारोबार 9.17 लाख शेयरों का रहा।