Movie prime

पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन महंगा, सरकार ने बढ़ाई फीस

 

Old Cars: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल शुल्क में वृद्धि की है। इसका उद्देश्य पुराने वाहनों के इस्तेमाल को कम करना और नई, सुरक्षित तथा पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों की ओर लोगों को प्रोत्साहित करना है।

नई फीस के अनुसार, लाइट मोटर व्हीकल का रिन्यूअल शुल्क 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। 20 साल पुरानी मोटरसाइकिलों के लिए शुल्क अब 2,000 रुपये है। थ्री-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का शुल्क 5,000 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, इंपोर्टेड दो या तीन पहिया वाहनों के लिए 20,000 रुपये और चार या अधिक पहिया वाहनों के लिए 80,000 रुपये रिन्यूअल फीस तय की गई है।

इस संशोधन का ड्राफ्ट फरवरी 2025 में जारी हुआ था और इसे 21 अगस्त को अंतिम रूप दिया गया। मंत्रालय ने पहले भी अक्टूबर 2021 में रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल फीस बढ़ाई थी। पुरानी गाड़ियां अधिक प्रदूषण उत्पन्न करती हैं और उनकी मेंटेनेंस व सुरक्षा चुनौतीपूर्ण होती है। इस नए कदम से उम्मीद की जा रही है कि लोग सुरक्षित और ईको-फ्रेंडली वाहनों की ओर बढ़ेंगे।