Movie prime

रेडमी का A5 4G भारत में केवल 6499 रुपये में हुआ लांच, आज से बिक्री शुरू

Redmi's A5 4G launched in India for only Rs 6499, sale started from today
 

 प्रमुख फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन Redmi A5 लांच कर दिया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी रेम के ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा यह फोन 4जीबी वर्चुअल रेम भी सपोर्ट करता है। इस फोन की बिक्री आज से यानी 16 अप्रैल से हो चुकी है। फि्लपकार्ट पर जाकर आप इस फोन को 6499 रुपये में खरीद सकते हैं। 


4जी कने​क्टिविटी उपलब्ध
इस फोन के सस्ता होने का प्रमुख कारण यह है कि यह फोन 4जी कने​क्टिविटी को ही सपोर्ट करता है। इस फोन की ​डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.88-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 8MP का मुख्य कैमरा दिया गा है। इसके बावजूद इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर है, जो 4GB रेम और 4GB वर्चुअल रेम को सपोर्ट करता है।


अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
यदि हम इस Redmi A5 4G स्मार्टफोन की बात करें तो यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट 3जीबी रेम और 64जीबी स्टोर के साथ आता है। इस फोन की कीमत 8 हजार 999 रुपये है। इस फोन को पहली सेल में 6499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहली सेल के लिए इस पर ऑफर चल रहा है। वहीं यदि हम इसके दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 4जीबी रेम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 9999 रुपये है। इस फोन को भी पहली सेल में 7499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड  कलर में उपलब्ध है। इस फोन के लिए पहली सेल 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। 


फोन की खास बातें
यदि हम इस फोन के डिस्पले की बात करें तो यह 6.88-इंच (1640 x 720 pixels) HD+ IPS LCD स्क्रीन में उपलब्ध है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह TÜV Rheinland- सर्टिफाइड है। इस फोन में 1.8 GHz Octa-Core UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G57 MP1 GPU भी उपलब्ध है। इस फोन में 3जीबी और 4जीबी रेम के साथ 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज उपलब्ध है। फोन में स्टोरेज के लिए अलग से माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो अपर्चर f/2.0 है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।